डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 09 मार्च 2020

Mar 9, 2020, 18:50 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और मध्यप्रदेश सरकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily current affairs digest in hindi
Daily current affairs digest in hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और मध्यप्रदेश सरकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2020 को विश्वभर में मनाया गया. इस दिन महिला दिवस के रूप में महिलाओं की राजनीतिक और सामाजिक स्‍तर पर उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) 28 फरवरी 1909 में अमेरिका के न्यूयार्क में मनाया गया था.

इस दिन को विश्वभर की महिलाएं देश, जात-पात, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर मनाती हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य महिलाओं की समानता हेतु आवाज उठाना है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक मजदूर आंदोलन से उपजा है. इसका बीजारोपण साल 1908 में हुआ था जब 15 हजार औरतों ने न्यूयॉर्क शहर में मार्च निकालकर नौकरी में कम घंटों की मांग की थी.

मध्य प्रदेश सरकार ने ‘राम वन गमन पथ’ निर्माण हेतु ट्रस्ट गठन को मंजूरी दी

मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट ने 06 मार्च 2020 को 'राम वन गमन पथ' परियोजना के लिए ट्रस्ट बनाने को मंजूरी दे दी है. ट्रस्ट के अध्यक्ष मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में ‘राम वन गमन पथ’ निर्माण का वादा किया था.

ऐसा माना जाता है कि भगवान राम चौदह साल के वनवास के लिए इसी रास्ते से होकर गए थे. राम वन गमन पथ परियोजना का मुख्य उद्देश्य उस मार्ग की खोज करना है, जिसके बारे में माना जाता है कि भगवान राम वनवास के समय उससे होकर गुजरे थे. इसका निर्माण चित्रकूट से अमरकंटक तक प्रस्तावित है.

भारत में जन औषधि दिवस मनाया गया

भारत में जन औषधि दिवस 07 मार्च 2020 को मनाया गया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है. जेनेरिक दवाएं अनब्रांडेड दवाएं हैं जो समान रूप से सुरक्षित हैं. वे ब्रांडेड की तुलना में बहुत सस्ती होती हैं.

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना भारत के प्रधानमंत्री ‪नरेन्द्र मोदी द्वारा 01 जुलाई 2015 को घोषित एक योजना है. प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान जनता को जागरुक करने के लिए शुरू किया गया है ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड दवा की तुलना में जेनेरिक दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध हैं.

वसीम जाफर ने 25 साल बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से लिया संन्यास

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने 07 मार्च 2020 को हर तरह की क्रिकेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है. वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. गौरतलब है कि जाफर 150 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज़ हैं.

वसीम जाफर ने साल 1996-97 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने इसके बाद से लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाए. वसीम जाफर ने साल 1996 से साल 2020 तक लगभग 24 साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2019-20 के सीजन में भी कई मैचों में हिस्सा लिया था. उन्होंने 260 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 19410 रन 50.67 के औसत से बनाए हैं.

प्रशांत कुमार ने संभाला येस बैंक के प्रशासक का पदभार

प्रशांत कुमार ने 06 मार्च 2020 को यस बैंक (YES BANK) के प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया. भारतीय रिज़र्व बैंक ने यस बैंक पर रोक लगाने और उसके निदेशक मंडल को भंग करने के बाद प्रशांत कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है. प्रशांत कुमार भारतीय स्टेट बैंक में मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) और उप प्रबंध निदेशक के पदों पर रह चुके हैं.

भारतीय रिज़र्व बैंक और वित्तीय सेवा विभाग ने अधिसूचना जारी कर कुमार की इस पद पर नियुक्ति की है. भारतीय रिज़र्व बैंक ने येस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया. वहीं ग्राहकों पर भी एक माह में 50,000 रुपये तक की निकासी करने का प्रतिबंध लगा दिया है.

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News