जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
अमित पंघाल ने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचा
• भारत के अमित पंघाल ने रूस के एकातेरिनबर्ग में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 के 52 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतकर नया इतिहास रचा है.
• टूर्नामेंट में अमित पंघाल को दूसरी वरीयता दी गई थी. वे कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बॉक्सर बने थे.
• उनसे पूर्व विजेंदर सिंह (2009), विकास कृष्ण (2011), शिव थापा (2015) और गौरव बिधुड़ी (2017) में विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.
ऑस्कर पुरस्कारों के लिए गली-बॉय भारत की ओर से नामित
• भारत की ओर से ज़ोया अख्तर द्वारा निर्मित गली-बॉय को अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में नामित किया गया है.
• गली-बॉय में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं जिसमें वे एक संघर्षरत रैपर के रूप में दिखाए गये हैं. उनके साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट सहायक भूमिका में हैं.
• फिल्म को इससे पहले बेस्ट एशियन फिल्म कैटेगरी में NETPAC अवॉर्ड मिला था. ये अवॉर्ड समारोह साउथ कोरिया में आयोजित हुआ था.
अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस-2019
• प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी.
• यह दिवस उन सभी लोगों को समर्पित है जो सुन या बोल नहीं सकते तथा अपनी बात रखने के लिए सांकेतिक भाषा का सहारा लेते हैं.
• अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस-2019 का विषय है – सभी को सांकेतिक भाषा के अधिकार. इसका अर्थ है कि सभी सामान्य भाषाओं की तरह ही सांकेतिक भाषा को भी महत्व दिया जाना चाहिए.
वर्ष 2019 अब तक का सबसे गर्म वर्ष: सं.रा. रिपोर्ट
• संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2019 की समाप्ति तक यह अब तक के इतिहास का सबसे गम वर्ष बन जायेगा.
• यह रिपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय मौसम विभाग ने तैयार की है जिसे संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन से पहले जारी किया गया है. इस सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.
• पृथ्वी के मौसम की जानकारी का रिकॉर्ड 1850 से रखा जाने लगा है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसी रिकॉर्ड के हवाले से 2019 को अब तक का सबसे गर्म वर्ष कहा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation