जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
देश की दस ऐतिहासिक इमारतें अब रात 9 बजे तक खुली रहेंगी
संस्कृति मंत्रालय ने दस ऐतिहासिक धरोहरों को अब सूर्योदय से लेकर रात 9:00 बजे तक आम जनता हेतु खोलने का निर्णय लिया है. वर्तमान में, अधिकतर स्मारकों के द्वार शाम 6:00 बजे तक आम जनता के लिए बंद हो जाते हैं. वर्तमान में ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल का समय सुबह छह बजे से शाम साढ़े छह बजे तक का है. इस धरोहर को इस सूची में स्थान नहीं मिला है.
जिन ऐतिहासिक धरोहरों का समय बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है उनमें हुमायूं का मकबरा (दिल्ली) और सफदरजंग मकबरा (दिल्ली) के अलावा राजा रानी मंदिर (भुवनेश्वर), दूल्हादेव मंदिर (खजुराहो), शेख चिल्ली का मकबरा (कुरुक्षेत्र), पट्टडकल स्मारक समूह (कर्नाटक), गोल गुम्बद (कर्नाटक), महाराष्ट्र में मंदिरों का समूह (मार्कण्डा), मान महल (वाराणसी) और रानी की वाव (गुजरात) शामिल हैं.
ओडिशा के रसगुल्ला को मिला जीआई टैग
ओडिशा के रसगुल्ला को 29 जुलाई 2019 को जीआई (जियोग्राफिकल इंडीकेशन) टैग की मान्यता मिल गई है. यह मान्यता जीआई रेजिस्ट्रेशन की तरफ से दी गई है. जीआई प्रमाणन ने स्वाद और रंगरूप के आधार पर ‘ओडिशा रसगुल्ला’ को वैश्विक पहचान प्रदान की है. ओडिशा सरकार की तरफ से साल 2018 में जीआई मान्यता हेतु आवेदन किया गया था.
हालांकि, बंगाली रसगुल्ला पूरी तरह से सफेद रंग और स्पंजी होता है. ओडिशा रसगुल्ला हल्के भूरे रंग का तथा बंगाली रसगुल्ला की तुलना में मुलायम होता है. बंगाल के रसगुल्ला को साल 2017 में जीआई टैग मिल गया था. ओडिशा सूक्ष्म उद्योग निगम की तरफ से फ़रवरी 2018 में चेन्नई के जीआई कार्यालय में अलग-अलग प्रमाण के साथ अपने रसगुल्ले का प्रमाणनन हेतु दावा किया था.
विश्वभर में हुए संघर्षों में रिकॉर्ड 12,000 बच्चे हुए हताहत: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में विश्व के अलग-अलग हिस्सों में हुए सशस्त्र संघर्षों में 12,000 से अधिक बच्चे मारे गए या घायल हुए. अफगानिस्तान, फलस्तीन, सीरिया और यमन में सबसे ज्यादा बच्चे हताहत हुए. इन संघर्षों में लड़ाकों द्वारा बच्चों का उपयोग किया जाना या उनकी नियुक्ति करना, अपहरण और स्कूलों एवं अस्पतालों पर हमले आदि शामिल हैं.
बच्चों के खिलाफ क्रूर अपराध करने वाले देशों को संयुक्त राष्ट्र की काली सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में अभी भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे मानवाधिकारों हेतु काम करने वाले कई समूहों में गुस्सा है. सुरक्षा परिषद को सौंपी गई वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, सशस्त्र समूहों द्वारा किए जाने वाले अपराध नियमित तौर पर हो रहे हैं.
चीन-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता पुनः शुरू
चीन और अमेरिका के बीच 30 जुलाई 2019 को शंघाई में व्यापार मुद्दों के समाधान हेतु बातचीत फिर से शुरू हो गई है. दोनों देशों के बीच मई 2019 में पहले दौर की व्यापार वार्ता तब असफल हो गयी थी, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अपनी प्रतिबद्धताओं पर पुनर्विचार करने का आरोप लगाया था. अमेरिका और चीन दोनों ने ही एक-दूसरे के विरुद्ध कड़े शुल्क लगाने का रुख अपनाया हुआ है.
हालांकि, दोनों देशों के मध्य व्यापार वार्ता की फिर शुरुआत को सकारात्मक दृष्टि से देखा जा रहा है. मई 2019 में वार्ता विफल होने के बाद जून में जी-20 देशों की बैठक में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शी चिनफिंग के बीच बातचीत फिर शुरू करने को लेकर सहमति बनी थी. अमेरिका की ओर से इस बैठक में व्यापार प्रतिनिधि राबर्ट लाइथाईजर और वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन शामिल होने पहुंचे हैं.
रूस से आर-27 मिसाइल खरीदेगा भारत
भारतीय वायु सेना ने हाल ही में रूस से 1500 करोड़ रुपये की आर-27 मिसाइलों को खरीदने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. आर-27 मिसाइल का वजन 253 किलो है. आर-27 मिसाइल को 60 किमी की रेंज तक 25 किमी की ऊंचाई से लॉन्च किया जा सकता है. भारत और रूस के बीच हाल के दिनों में ये दूसरी बड़ी सौदा है. भारत ने इससे पहले रूस के साथ 200 करोड़ की एंटी टैंक मिसाइल के सौदा पर हस्ताक्षर किया था.
रूस ने इन मिसाइलों को अपने मिग तथा सुखोई सीरीज लड़ाकू विमानों में तैनात करने के लिए तैयार किया है. भारत के पास इससे मध्यम से लंबी दूरी तक की रेंज में मार करने की क्षमता होगी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद से सरकार ने तीनों बलों को किसी भी साजोसामान की खरीद हेतु आपातकालीन शक्तियां दी हैं.
Download our Current Affairs& GK app from Play Store
Comments
All Comments (0)
Join the conversation