डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 04 जून 2020

Jun 4, 2020, 19:20 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और भारतीय उद्योग परिसंघ से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और भारतीय उद्योग परिसंघ से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार अनवर सागर का निधन

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार अनवर सागर का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. अनवर सागर ने  मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अनवर सागर ने बॉलीवुड में 80-90 के दशक में अजय देवगन की 'विजयपथ', डेविड धवन की फिल्म 'याराना', जैकी श्रॉफ की 'सपने साजन के', अक्षय कुमार की हिट फिल्में 'खिलाड़ी' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के लिए गाने लिखे हैं.

हालांकि अक्षय कुमार की फिल्म का गाना 'वादा रहा सनम' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है. इस गाने में अक्षय कुमार और आयशा जुल्का की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. इसके अलावा सागर ने 'याराना', 'सलामी', 'आ गले लग जा' और 'विजयपथ' जैसी कई फिल्मों में गाने लिखे. उन्‍होंने नदीम-श्रवण, राजेश रोशन, जतिन-ललित और अनु मलिक जैसे मशहूर म्‍यूजिक कंपोजर्स के साथ काम किया.

 

उदय कोटक बने भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष

कोटक महिंद्रा बैंक के मौजूदा सीईओ उदय कोटक को अब साल 2020-21 के लिए उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation Of Indian Industry) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनसे पहले किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चयरमैन टोयोटा किर्लोस्कर इस पद पर नियुक्त थे.

बजाज फिनसर्व लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज सीआईआई के उपाध्यक्ष चुने गये हैं. कोटक दो दशकों से सीआईआई से जुड़े हैं और उद्योग मंडल को अपनी सेवाएं देते रहे हैं. वही उदय कोटक कोरोना काल में सिर्फ एक रुपए की सैलरी लेने का घोषणा किया था.

 

भारत और भूटान के बीच पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 03 जून 2020 को पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और भूटान के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी. सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. यह समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर की तिथि से लागू होगा और दस वर्ष की अवधि के लिए लागू रहेगा.

यह समझौता ज्ञापन दोनों देश में लागू कानूनों और कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए इक्विटी, पारस्परिक लाभों के आधार पर दोनों देशों को पर्यावरण के संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में निकट और दीर्घकालिक सहयोग को स्थापित और संवर्धित करने में सक्षम बनाएगा. दोनों पक्षों के हितों और पारस्परिक रूप से सहमत प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए समझौता ज्ञापन में पर्यावरण से जुड़े वायु, अपशिष्ट, रासायनिक प्रबंधन,जलवायु परिवर्तनआदि क्षेत्रों को शामिल करने पर विचार किया गया है.

 

वीरेंद्र नाथ दत्त ने एनएफएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

सरकारी उर्वरक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने हाल ही में कहा कि वीरेंद्र नाथ दत्त को कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वीरेंद्र नाथ दत्त, कंपनी में निदेशक (विपणन) के रूप में अक्टूबर 2018 से जुड़े हुए है. दत्त को उर्वरक उद्योग के अलावा गेल इंडिया और ओएनजीसी जैसी बड़ी सरकारी कंपनियों में काम करने का 35 साल से अधिक का अनुभव है.

वे एनएफएल में कार्यभार ग्रहण करने से पहले, गेल (इंडिया) लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक थे. वे वहां कॉरपोरेट रणनीति और योजना के अलावा कंपनी के देश भर में विपणन कारोबार के प्रभारी थे. वे महानगर गैस लिमिटेड, मुंबई के बोर्ड में निदेशक भी रह चुके हैं. वीरेंद्र नाथ दत्त ने साल 1995 में गेल इंडिया में कार्यभार ग्रहण करने से पहले ओएनजीसी में भी 10 साल तक कार्य किया है.

 

केंद्रीय बिजली मंत्री ने बिजली में अखिल भारतीय रियल टाइम मार्केट लांच किया

केंद्रीय बिजली एवं मंत्री आर के सिंह ने 03 जून 2020 को नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बिजली में अखिल भारतीय रियल टाइम मार्केट लांच किया. इसने भारतीय बिजली बाजार को विश्व में कुछ बिजली बाजारों के लीग में स्थापित कर दिया है, जिनके पास रियल टाइम मार्केट है. रियल टाइम मार्केट लागू किए जाने से वास्तविक समय संतुलन उपलब्ध कराने के लिए बाजार में अपेक्षित लचीलापन आएगा, जबकि प्रणाली में उपलब्ध अधिशेष क्षमता का ईष्टतम उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा.

रियल टाइम मार्केट एक दिन में प्रत्येक 30 मिनट के लिए होगा, जोकि समान मूल्य के साथ दोहरी पक्ष वाली नीलामी पर आधारित होगा. ‘गेट क्लोजर’ की अवधारणा बाजार प्रचालन के घंटों के दौरान अनुसूचियों में वांछित दृढ़ता लाने के लिए लागू की गई है. क्रेताओं एवं विक्रेताओं को प्रत्येक 15 मिनट के टाइम ब्लाक हेतु खरीद/बिक्री बोलियों को प्रस्तुत करने का विकल्प होगा. प्रस्तावित रियल टाइम मार्केट डिस्काम के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य पर बड़े बाजार में पहुंच के लिए एक वैकल्पिक तंत्र उपलब्ध कराएगा.

 

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News