डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 06 नवंबर 2020

Nov 6, 2020, 19:15 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और मुंबई इंडियंस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और मुंबई इंडियंस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

सूर्यकुमार इंटरनैशनल डेब्यू से पहले 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव 05 नवंबर 2020 को बिना कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. आईपीएल 2020 के पहले क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी 38 गेंदों में 51 रन की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से पहले आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गये.

आईपीएल 2020 का क्वालीफायर वन मैच उनका 100वां आइपीएल मैच था. पिछले 99 मैचों की बात करे तो उनमें उन्होंने 30 से ज्यादा के औसत से 84 पारियों में 19 बार नाबाद रहते हुए 1954 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइकरेट 135 से ज्यादा का है, जबकि 10 बार वे अर्धशतक के पार पहुंचे हैं. आइपीएल के करियर में उन्होंने 214 चौके 99 मैचों में जड़े हैं, जबकि 55 छक्के भी उनके बल्ले से निकले हैं.

 

वैज्ञानिकों को पहली बार आकाशगंगा में मिलीं शक्तिशाली रेडियो तरंगें

नेचर में प्रकाशित 3 अध्ययनों के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने हमारी आकाशगंगा में पहली बार कॉस्मिक रेडियो तरंगों के शक्तिशाली विस्फोट और इसके स्रोत का पता लगाया है. कुछ मिलीसेकेंड्स तक चलने वाले 'फास्ट रेडियो बर्स्ट' का स्रोत पृथ्वी से 30,000 प्रकाश वर्ष दूर एक मैग्नेटर है. मैग्नेटर एक बड़े तारे के विस्फोट के बाद बचे न्यूट्रॉन तारे को कहते हैं.

खगोलविदों का कहना है कि इन विस्फोटों के लिए अन्य स्रोत हो सकते हैं, लेकिन वे अब मैग्नेटर्स के बारे में निश्चित हैं. मैग्नेटर अविश्वसनीय रूप से घने न्यूट्रॉन तारे हैं, जो  सूरज के द्रव्यमान का 1.5 गुना अंतरिक्ष में मैनहट्टन का आकार लेते हैं.

 

नेपाली सेना के जनरल पद की मानद उपाधि से सम्मानित किए गए थलसेना प्रमुख नरवणे

नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी’ के मानद उपाधि से सम्मानित किया. भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 04 नवंबर से लेकर 06 नंवबर तक नेपाल के दौरे पर हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे पर वह राजधानी काठमांडू पहुंच चुके हैं.

नेपाल के आर्मी चीफ जनरल पूर्ण चंद्र थापा के निमंत्रण पर वे गए हैं. भारत-नेपाल के विवाद के बीच सेना प्रमुख इस दौरे पर हैं. बता दें कि दौरे पर जाने से पहले सेना प्रमुख ने नेपाल के पीएम केपी ओली का आभार व्यक्त किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे.

 

इंग्लैंड में कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु 4 हफ्ते का लॉकडाउन लागू

इंग्लैंड में कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु 05 नवंबर 2020 से 4 हफ्ते का लॉकडाउन लागू हो गया. हाउस ऑफ कॉमन्स में दूसरे लॉकडाउन के समर्थन में 516 जबकि इसके खिलाफ 38 वोट पड़े थे.

इस दौरान पब्स, जिम और गैर-ज़रूरी व्यवसाय बंद रहेंगे. यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि 02 दिसंबर को लॉकडाउन 'खुद-ब-खुद खत्म' हो जाएगा. इस बार के लॉकडाउन में स्कूल, विश्वविद्यालय खुले रहेंगे, और लोग किसी अन्य व्यक्ति से मिल सकेंगे, लेकिन किसी बाहरी सार्वजनिक स्थल जैसे पार्क या समुद्र तट पर नहीं जायेंगें.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News