प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और इटली के स्टार फुटबॉलर पाओलो रोजी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
इटली के स्टार फुटबॉलर पाओलो रोजी का निधन
इटली के स्टार फुटबॉलर पाओलो रोजी का 64 साल की उम्र में निधन हो गया. इसी साल 25 नवंबर को अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन हुआ था. 1982 में इटली वर्ल्ड चैंपियन बनाने में पाओलो रोजी का बड़ा हाथ रहा था.
पाओलो रोजी जुवेंटस और एसी मिलान की ओर से खेल चुके हैं. 1982 वर्ल्ड कप में उन्हें 'गोल्डन बूट एंड गोल्डन बॉल' से नवाजा गया था. उन्हें अपने समय के बेस्ट फॉरवर्ड में गिना जाता था. रोजी ने अपने देश के लिए 48 मैच खेले हैं.
कुवैत के अमीर ने शेख सबा अल-खालिद को प्रधान मंत्री के रूप में किया नियुक्त
कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया है. शेख सबा ने संसदीय चुनावों के बाद एक प्रक्रियात्मक कदम में अपनी सरकार का इस्तीफा सौंपने के दो दिन बाद यह कदम उठाया है.
सबा अल खालिद अल सबाह के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1978 में विदेश मामलों के मंत्रालय में शामिल होने के साथ हुई थी, जहाँ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में कुवैत के स्थायी मिशन के प्रतिनिधि (1983-1989) सहित कई अहम पदो पर काम किया था.
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत 10वें स्थान पर
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत 10वें स्थान पर है. भारत लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष 10 में बना हुआ है. भारत ने 100 में से 63.98 अंक प्राप्त किए. हालांकि भारत 2019-20 में नौवें स्थान से इस साल एक स्थान नीचे खिसक गया है.
भारत ने जलवायु संरक्षण की दिशा में 2014 में 31वें स्थान से अपनी रैंकिंग में लगातार सुधार किया है. सूचकांक में स्वीडन चौथे पर, यूके पांचवें पर, डेनमार्क छठे पर, सातवें पर मोरक्को, आठवें पर नॉर्वे और चिली नौवे स्थान पर रहा.
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना हेतु एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है. इस योजना की संपूर्ण अवधि यानी 2020 से 2023 तक के लिए बाईस हजार आठ सौ दस करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
योजना के अंतर्गत सरकार एक अक्टूबर 2020 से तीस जून 2021 तक काम पर रखे गए कर्मचारियों को दो साल के लिए सब्सिडी देगी. सरकार की ओर से कुल 24 प्रतिशत का अंशदान कर्मचारी भविष्य निधि खाते में किया जाएगा.
लक्षद्वीप 100 फीसदी ऑर्गेनिक क्षेत्र बनने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश
केंद्र सरकार की भागीदारी गारंटी प्रणाली (PGS) के तहत संपूर्ण लक्षद्वीप को एक जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है. लक्षद्वीप 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक क्षेत्र बनने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश है, जहाँ सभी प्रकार की कृषि गतिविधियाँ पूर्णतः सिंथेटिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग के बिना की जाती हैं.
इससे पूर्व साल 2016 में सिक्किम भारत का पहला 100 प्रतिशत जैविक राज्य बना था. लक्षद्वीप के कृषि विभाग ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को प्रदेश के संपूर्ण 32 वर्ग किलोमीटर के भौगोलिक क्षेत्र को जैविक क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव भेजा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation