प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वे इस प्रारूप में 10 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं.मलिक टी-20 में 10 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के तीसरे और एशिया के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने पाकिस्तान की नेशनल टी-20 लीग में 44 गेंद पर 74 रन की पारी खेली और टी-20 में 10 हजार रन पूरा किया.
शोएब के अतिरिक्त ऐसा कारनामा टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड ने किया है. टी-20 क्रिकेट में गेल ने टी-20 में 404 मैच खेलकर 13296 रन बनाए हैं तो वहीं, पोलार्ड के नाम टी-20 में 10370 रन दर्ज है. शोएब मलिक ने 395 टी-20 मैच में 10027 रन बना पाने में सफल रहे हैं. टी-20 में मलिक ने 62 अर्धशतक और 14 शतक लगाए हैं.
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को मनाया गया
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 2012 से मनाया जा रहा है.
इस साल अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम- “हमारी आवाज और हमारा समान भविष्य” है. इस दिवस को बढ़ावा देने हेतु इस दिन अलग-अलग देशों में विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किये जाते हैं. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि समाज में जागरूकता लाकर लड़कियों को वे समान अधिकार दिलाये जा सकें, जो कि लड़कों को दिये गये हैं.
आंध्र प्रदेश सरकार ने जगन्ना विद्या कनुका योजना लांच की
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने जगन्ना विद्या कनुका योजना लांच की है. राज्य सरकार ने योजना के लिए 650 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इस योजना के तहत राज्य सरकार 43.32 लाख सरकारी स्कूली छात्रों को स्कूल किट प्रदान करेगी.
देश में पहली बार छात्रों के लिए इस तरह का अनोखा कार्यक्रम आंध्र प्रदेश में शुरू हुआ है. जगनन्ना विद्या कनुका' अंतर्गत सरकारी स्कूल में पहली से 10वीं कक्षा तक के छात्रों को विशेष स्कूल किट प्रदान किए जाएंगे. सरकार ने स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ बेहतर परिणाम हासिल करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है.
साल 2050 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: रिपोर्ट
भारत साल 2050 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और इस स्थान पर वह अपने आप को साल 2100 तक बरकरार रख सकता है. मेडिकल जर्नल लैंसेट द्वारा पब्लिश एक स्टडी से यह बात सामने आयी है.
लैंसेट की स्टडी ने कुल जीडीपी के लिए परिदृश्यों में देशों की वर्किंग ऐज पॉप्युलेशन के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है. गौरतलब है कि साल 2017 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सातवें पायदान पर थी. लैंसेट की स्टडी के अनुसार, साल 2030 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर होगी.
भारत-मालदीव के बीच जीएमसीपी पुल निर्माण परियोजना हेतु समझौता हुआ
भारत और मालदीव में सोमवार को ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट (जीएमसीपी) के कार्यान्वयन के लिए 40 करोड़ डालर का लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) समझौता हुआ. यह परियोजना द्वीपीय राष्ट्र में 6.7 किलोमीटर लंबी परियोजना है.
भारत ने अगस्त में इस परियोजना के लिए 40 करोड़ और 10 करोड़ डालर के फंड की घोषणा की थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि पुल माले को गुल्हीफाल्हू बंदरगाह और थिलाफुसी औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ेगा, जिससे अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में सहायता मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation