प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारत के प्रख्यात पहलवान श्रीपति खाचराले का निधन
मशहूर पहलवान और 1959 में हिंद केसरी का खिताब जीतने वाले श्रीपति खांचनाले का 14 दिसंबर 2020 को कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने शिव छत्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया था.
खांचनाले ने साल 1959 में नयी दिल्ली में रुस्तमे पंजाब बट्टा सिंह को हराकर हिन्द केसरी खिताब जीता था. भारतीय कुश्ती में इस खिताब को बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है. एक प्रसिद्ध पहलवान खानचेल बेलगाम में एक अक्साम्बा का निवासी था.
गृह मंत्रालय ने सांसद एवं अभिनेता सनी देओल को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. अब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी. सनी देओल की ये सुरक्षा उनकी जान की खतरे को देखते हुए बढ़ाई गई है.
वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत उनके साथ 11 जवान और 2 पीएसओ रहेंगे. आपको बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. सनी देओल के पिता और बॉलीवुड कलाकार धर्मेंद्र ने भी ट्वीट कर किसान आंदोलन के जल्द हल की मांग उठाई थी.
बिहार सरकार ने राज्य के सभी लोगों के लिए मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन को मंज़ूरी दी
बिहार सरकार ने राज्य के सभी लोगों के लिए मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का प्रस्ताव मंजूर हो गया है. इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद राज्य में लोगों को फ्री में कोरोना का टीका लगाने का रास्ता साफ हो गया है.
अगले पांच सालों में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के 20 लाख से ज्यादा नए अवसर सृजित करने की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई. वहीं आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर निर्माण के लिए भी प्रस्ताव पास हो गया है. इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने ‘सात निश्चय पार्ट -2’ के क्रियान्वयन को भी मंजूरी दी.
Corona virus को मार सकते हैं पराबैंगनी किरणों का उत्सर्जन करने वाले एलईडी बल्ब: वैज्ञानिक
पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (यूवी-एलईडी) कोरोना वायरस को तेजी से, आसानी से और किफायती तरीके से मारने में कारगर साबित हो सकते हैं. यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है. अध्ययन में कहा गया है कि इस नवोन्मेष का इस्तेमाल वातानुकूलन और जल प्रणालियों में भी किया जा सकता है.
वैज्ञानिक ने कहा कि किसी बस, ट्रेन, खेल के मैदान या विमान को रासायनिक पदार्थों के छिड़काव से संक्रमणमुक्त करने में लोगों और रसायन को सतह पर काम करने के लिए समय की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि हमने पाया कि पराबैंगनी किरणें उत्सर्जित करने वाले एलईडी बल्बों की मदद से कोरोना वायरस को मारना बहुत आसान है.
ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर पांचवीं भारत-म्यांमार द्विपक्षीय बैठक आयोजित
ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर पांचवीं भारत-म्यांमार द्विपक्षीय बैठक हाल ही में आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया और म्यांमार की सेंट्रल कमिटी ऑन ड्रग एब्यूज कंट्रोल ने नए साइकोट्रोपिक पदार्थों, ड्रग बरामदगी पर जांच का संचालन करने के लिए समय पर सूचना का आदान-प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की.
भारत और म्यांमार एक त्रिपक्षीय राजमार्ग और कलादान मल्टी-मोडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहे हैं. यह मल्टीमॉडल प्रोजेक्ट कोलकाता को सिटवे बंदरगाह से जोड़ेगा. यह परियोजना, म्यांमार की कलादान नदी को भारत के उत्तर पूर्व से जोड़ेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation