प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज फाफ डु प्लेसिस और कोविड वैक्सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 17 फरवरी 2021 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. वे छोटे प्रारूपों विशेषकर टी20 के अपने करियर पर ध्यान देंगे. उन्होंने लिखा कि यह हम सभी के लिये मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाला साल रहा. उन्होंने कहा कि खेल के सभी प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान है लेकिन अब मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है.
डुप्लेसिस ने कहा कि अगले दो साल आईसीसी टी20 विश्व कप होगा. इस वजह से मैं अपना ध्यान इस प्रारूप पर केंद्रित कर रहा हूं. उन्होंने 69 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 40.02 की औसत से 4163 रन बनाये. उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी20 कप्तान का पद छोड़ दिया है.
बिहार और झारखंड के पूर्व राज्यपाल एम राम जोइस का निधन
बिहार और झारखंड के पूर्व राज्यपाल एम राम जोइस का लंबी बीमारी के बाद 16 फरवरी 2021 को निधन हो गया. उन्होंने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी काम किया था.
कुवेम्पु विश्वविद्यालय (Kuvempu University) ने एम राम जोइस को डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि से सम्मानित किया था. वे शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे.
अमेरिका ने उड़ने वाली पहली हाइब्रिड कार को दी मंजूरी
अमेरिका परिवहन विभाग के अंतर्गत आने वाले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने टेराफुगिया ट्रांजिशन द्वारा तैयार हाइब्रिड ग्राउंड एयर व्हीकल को 160 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने की अनुमति दे दी है.
इसी के साथ ये दुनिया की पहली उड़ने वाली कार बन गई है. टेराफुगिया द्वारा तैयार इस व्हीकल को उड़ाने की अनुमति अभी सिर्फ पायलटों और फ्लाइट स्कूलों को दी गई है. ये कार हवा में ट्रैफिक खराब मौसम और प्रतिबंधित एयरस्पेस से बचाव करने में सक्षम है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना शुरू की
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 15 फरवरी 2021 को वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना शुरू की है. वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना को भारतीय जूट निगम और राष्ट्रीय बीज निगम के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद लांच किया गया था.
केंद्रीय मंत्री ने इस योजना को लांच करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश में जूट के किसानों की मदद के लिए जूट के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भी बढ़ाया है.
हरिद्वार कुंभ की अवधि को घटाकर 30 दिन का कर दिया गया
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार कुंभ की अवधि को घटाकर 30 दिन का कर दिया गया है. इस साल कुंभ मेला 1 से 30 अप्रैल तक ही चलेगा. बता दें कि पहले कुंभ मेले की शुरुआत 27 फरवरी से होनी थी और इसका समापन 27 अप्रैल को होना था. लेकिन अब कुंभ मेला 1 से 30 अप्रैल तक ही चलेगा.
कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्त्वपूर्ण पर्व है. इसमें करोड़ों श्रद्धालु कुंभ पर्व स्थल- हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में स्नान करते हैं. इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति बारहवें साल में कुंभ मेला का आयोजन होता है. मेला प्रत्येक तीन सालों के बाद नासिक, इलाहाबाद, उज्जैन और हरिद्वार में बारी-बारी से मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation