प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज विश्व सामाजिक न्याय दिवस और कोविड वैक्सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
विश्व सामाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी को मनाया गया
विश्व भर में 20 फरवरी को "विश्व सामाजिक न्याय दिवस" मनाया जाता है. हर किसी व्यक्ति को, बिना किसी भेदभाव के, समान रूप से, न्याय मिल सके और सामाजिक न्याय को बढ़ावा मिल सके, इस उद्देश्य के साथ इस दिन को मनाया जाता है. पहली बार वर्ष 2009 में इस दिन को "वर्ल्ड सोशल जस्टिस डे" के रूप में मनाया गया था.
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा साल 2007 में एक प्रस्ताव पारित कर हर साल 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाने की घोषणा की गई थी. इसके दो साल बाद पहली बार साल 2009 में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया. विश्व सामाजिक न्याय दिवस को सफल बनाने हेतु कई देश एक साथ मिलकर बेरोजगारी, गरीबी, जाति भेदभाव, लिंग और धर्म के नाम पर बंटे लोगों को एकजुट करने की कोशिश करते हैं.
भारत ने मालदीव की सामुद्रिक सुरक्षा हेतु 363 करोड़ रूपए का समझौता किया
भारत ने मालदीव के साथ करीब 363 करोड़ रुपये का लाइन ऑफ क्रेडिट रक्षा समझौता किया है. यह राशि पहले से स्वीकृत ऋण के तौर पर मालदीव को दी जाएगी, जिसे वह अपनी समुद्री सुरक्षा क्षमताएं बढ़ाने पर खर्च कर सकेगा.
यह समझौता मालदीव के वित्त मंत्रालय व भारत के आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम) के बीच हुआ है. मालदीव राष्ट्रीय सुरक्षा तटरक्षक बल सिफावारु बंदरगाह के विकास, सहयोग व रखरखाव में भारत मदद देगा.
नाओमी ओसाका ने जीता आस्ट्रेलियाई ओपन का महिला एकल खिताब
जापान की नाओमी ओसाका ने हाल ही में महिला एकल फाइनल में जेनिफर ब्रैडी को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीत लिया है. यह उनके करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है.
ओसाका ने ग्रैंडस्लैम में आठवीं बार खेलते हुए चौथा खिताब जीता, उन्होंने फाइनल में लगातार छह गेम हासिल कर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की. उन्होंने 2018 में अमेरिकी ओपन और 2019 में आस्ट्रेलियाई ओपन की ट्रॉफी हासिल की थी.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
श्रीलंका के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2015 में खेला था.
उन्होंने 25 टेस्ट, 24 वन-डे में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 75 और 32 विकेट लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2011 में एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
विश्व पैंगोलिन दिवस-2021 मनाया गया
विश्व पैंगोलिन दिवस (World Pangolin Day) हर साल "फरवरी के तीसरे शनिवार" को मनाया जाता है. साल 2021 में, 20 फरवरी 2020 को वार्षिक विश्व पैंगोलिन दिवस मनाया गया.
इस दिन का उद्देश्य इन अद्वितीय स्तनधारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण प्रयासों को तेज करना है. एशिया और अफ्रीका में पैंगोलिन की संख्या तेजी से घट रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation