प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज आईआईटी दिल्ली और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
IMF ने भारत में आयी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत में आयी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि भारत को इस समय कुछ अहम फैसले लेने की ज़रूरत है. इसके बावजूद भी भारत में मौजूदा संकट को आर्थिक संकट नहीं कहा जा सकता है. अपनी नीतियों से भारत ने भले ही लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान की है लेकिन फिर भी सरकार को कुछ मज़बूत आर्थिक फैसले लेने की आवश्यकता है.
कोरोना वायरस के चलते विश्वभर में आर्थिक गतिविधियों पर लगा ब्रेक वैश्विक मंदी से भी बड़े संकट का कारण बन सकता है. यह आशंका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने जताई है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो अपने सदस्य देशों की वैश्विक आर्थिक स्थिति पर नज़र रखने का काम करती है. यह अपने सदस्य देशों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करती है.
कोरोना वायरस के इलाज के लिए हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन नामक दवा की सिफारिश
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन नामक दवा की सिफारिश की है. ICMR का मानना है कि यह दवा COVID-19 के मरीजों के इलाज में कारगर पाई गई है. इस दवा का उपयोग करके कुछ हद तक कोरोना वायरस के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
कोरोना मरीजों के इलाज के साथ ही संदिग्ध लोगों को इलाज हेतु जारी की गई गाइडलाइंस के साथ ही यह दवा भी दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक कोरोना वायरस की वजह से विश्वभर में 14 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में सबसे पहले इस जानलेवा वायरस का मामला सामने आया था, इसके बाद देखते ही देखते विश्वभर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया है.
आईआईटी दिल्ली के अनुसंधानकर्ताओं ने कोविड-19 हेतु किफायती जांच पद्धति विकसित की
आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की जांच का बेहद सस्ता, आसान और सटीक तरीका खोज किया है. इस तकनीक को प्रोब-फ्री-डिटेक्शन एस्से (Probe-Free Detection Assay) नाम दिया गया है. पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) इसके क्लिनिकल सैंपल पर जांच को प्रमाणित करने में जुटा है.
आईआईटी के वैज्ञानिकों की टीम की अगुवाई कर रहे प्रो. विवेकानंद पेरुमल ने कहा कि तुलनात्मक विश्लेषण का उपयोग कर हमने कोविड-19 में अनोखे क्षेत्रों की पहचान की है. इस तकनीक की सहायता से कोविड-19 का आसानी से पता लग जाता है. इस जांच में अधिक उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ती और यह गुणात्मक रूप से सटीक है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बेल्जियम के मध्य प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बेल्जियम के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है. भारत और बेल्जियम के मध्य होने जा रही नई संधि स्वतंत्रता-पूर्व साल 1901 में ब्रिटेन और बेल्जियम के मध्य हुई संधि का स्थान लेगी जो स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व भारत पर भी लागू हो गई थी.
वर्तमान में उक्त संधि ही भारत और बेल्जियम के मध्य लागू है. संधि के मुताबिक, प्रत्येक पक्ष दूसरे पक्ष के ऐसे व्यक्ति के प्रत्यर्पण की सहमति प्रदान करता है जो उसके देश के सीमा क्षेत्र में प्रत्यर्पण अपराध का आरोपी है या उसे सजा दी जा चुकी है. प्रत्यर्पण अपराध का मतलब ऐसे अपराध से है जो दोनों देशों के कानूनों के अंतर्गत दंडनीय है और जिसमें एक वर्ष के कारावास अथवा अधिक कड़े दंड का प्रावधान है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति को राज्य आपदा घोषित किया
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे हालात को राज्य आपदा (स्टेट डिजास्टर) घोषित कर दिया. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने कोरोना की स्थिति को राज्य आपदा घोषित किया है.
इमरजेंसी मेडिकल उपकरण और कोरोना से संबंधित मेडिकल सामग्री के लिए खरीद प्रक्रिया में ढील दी गई है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह ढील एक महीने के लिए है. इस संबंध में एक औपचारिक सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation