प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स और संयुक्त राष्ट्र से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
जम्मू कश्मीर के संविधान समिति के अंतिम सदस्य कृष्ण देव सेठी का निधन
जम्मू-कश्मीर के संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा के सदस्य कृष्ण देव सेठी का निधन हो गया है. वे 93 साल के थे. सेठी जम्मू-कश्मीर के संविधान का निर्माण करने वाली समिति के अंतिम जीवित सदस्य थे.
बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पहले केंद्र शासित प्रदेश का अपना संविधान था. उनके निधन की सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सेठी साहब के निधन का गहरा दुख हुआ.
भारत में अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगी स्क्रैप पॉलिसी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 15 वर्ष से पुराने वाहनों को हटाने के लिए स्क्रैप नीति को 01 अप्रैल 2022 से लागू करने की घोषणा की है. सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने स्क्रैप नीति को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि साल 2019 जुलाई में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को देश में बढ़ावा देने के लिए 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को हटाने की अनुमति देने के लिए मोटर वाहन मानदंडों में संशोधन का प्रस्ताव किया था.
ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत 7वें स्थान पर
ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 ने हाल ही में उन देशों की सूची जारी की जो 2019 में जलवायु परिवर्तन के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. इस लिस्ट में भारत 7वें स्थान पर है. इस सूची में मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे, बहामास, जापान, मलावी और अफगानिस्तान, भारत से पहले के स्थानों पर यथाक्रम मौजूद हैं.
बॉन स्थित जर्मनवॉच नाम के पर्यावरण संगठन ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें साल 2000 से 2019 में हुई तीव्र और भयानक मौसम की घटनाओं के आधार पर उन देशों को शामिल किया गया है जो जलवायु परिवर्तन के चलते सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र द्वारा कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया
संयुक्त राष्ट्र द्वारा कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत दुनिया की सबसे तेजी से वृद्धि हासिल करने वाला देश होगा. इस दौरान चीन की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था कैलेंडर वर्ष 2020 में 9.6 प्रतिशत की दर से घटेगी. इस दौरान कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से घरेलू खपत में कमी आई है.
उपन्यासकार नामदेव चंद्रभान काम्बले पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित
मराठी के जानेमाने उपन्यासकार नामदेव चंद्रभान काम्बले को साहित्य में उनके योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें इससे पहले साल 1995 में अपने उपन्यास राघवेल के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था.
उन्होंने आठ उपन्यास, दो कहानी संग्रह, चार कविता संग्रह और दो वैचारिक निबंध संग्रह लिखे हैं. हाल में उन्होंने गांधी जी और बाबा साहेब आम्बेडकर की विचारधारा पर आधारित एक पुस्तक भी लिखी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation