Current Affairs Quiz In Hindi 03 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 03 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में ऑस्कर अवार्ड 2025, विश्व वन्यजीव दिवस, फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स से जुड़े सवाल शामिल है.
1. 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड किसे मिला?
(a) द ब्रूटलिस्ट
(b) लापता लेडिज
(c) 'अनोरा'
(d) इनमें से कोई नहीं
2. हाल ही में किसे रक्षा लेखा महानियंत्रक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव सिन्हा
(b) डॉ. मयंक शर्मा
(c) अभय सक्स्सेना
(d) विनोद कुमार
3. हाल ही में किसे राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?
(a) राजन रामास्वामी
(b) अनुराग शुक्ला
(c) राघव कुमार
(d) अजय सेठ
4. विश्व वन्यजीव दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 01 मार्च
(b) 02 मार्च
(c) 03 मार्च
(d) 04 मार्च
5. हाल ही में किसे फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स से सम्मानित किया गया?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) एमएस धोनी
(c) राहुल गांधी
(d) जय शाह
उत्तर:
1. (c) 'अनोरा'
97वें अकादमी पुरस्कार समारोह 2 मार्च, 2025 को हॉलीवुड, लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था. इस समारोह की मेजबानी कॉनन ओ'ब्रायन ने की थी और यहां फिल्मों को 23 श्रेणियों में सम्मानित किया गया था जो 2024 में रिलीज़ हुई थीं. 'अनोरा' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता, जो शॉन बेकर द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है.
2. (b) डॉ. मयंक शर्मा
डॉ. मयंक शर्मा को 1 मार्च, 2025 को पदभार ग्रहण करते हुए रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति उनके तीन दशकों से अधिक के करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस भूमिका से पहले, डॉ. शर्मा को 1 जनवरी, 2025 को विशेष सीजीडीए के रूप में नियुक्त किया गया था.
3. (d) अजय सेठ
हाल ही में आर्थिक मामलों के सचिव, अजय सेठ को राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यह निर्णय तब आया जब तुहिन कांत पांडे को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पांडे इससे पहले राजस्व विभाग का प्रभार संभाल रहे थे. अजय सेठ 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
4. (c) 03 मार्च
विश्व वन्यजीव दिवस हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है. इस वर्ष का थीम "वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और ग्रह में निवेश" है, जो वन्यजीव संरक्षण के लिए वित्तीय संसाधनों को अधिक प्रभावी और स्थायी बनाने पर केंद्रित है. विश्व वन्यजीव दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2013 में की गई थी.
5. (d) जय शाह
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अब तक के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष जय शाह को हाल ही में फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स (FILA 2025) के 14वें संस्करण में आइकन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित सम्मान क्रिकेट प्रशासन, नवाचार और खेल के वैश्विक विस्तार में उनके योगदान के लिए दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation