ABHA Health Card: आभा हेल्थ कार्ड भारत सरकार की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत लॉन्च किया गया एक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड है. यह कार्ड 14 अंकों की एक यूनिक हेल्थ आईडी (UHID) प्रदान करता है, जिससे मरीज अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स को डिजिटली स्टोर और एक्सेस कर सकते हैं.
यह भी देखें:
भारत नहीं, इस देश की है Prakriti Malla, जिनकी Handwriting दुनिया में है सबसे सुंदर
आभा हेल्थ कार्ड (ABHA Health Card) क्या है?
आभा हेल्थ कार्ड (ABHA Health Card) भारत सरकार की एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पहल है, जो मरीजों का मेडिकल रिकॉर्ड ऑनलाइन स्टोर और एक्सेस करने की सुविधा देती है. इससे डॉक्टर और अस्पताल डिजिटल रूप से रिपोर्ट देख सकते हैं, ओपीडी पर्ची बनाई जा सकती है और आयुष्मान भारत योजना की सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है.
आभा हेल्थ कार्ड हाईलाइट्स:
डिजिटल मेडिकल रिकॉर्ड: डॉक्टर के पास जाने पर रिपोर्ट साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी.
ऑनलाइन एक्सेस: वेबसाइट या ऐप के जरिए कभी भी मेडिकल रिपोर्ट्स देख सकते हैं.
तेजी से इलाज: सरकारी अस्पतालों में बिना लाइन में लगे ओपीडी पर्ची बना सकते हैं.
बीमा योजनाओं से लिंक: आयुष्मान भारत योजना जैसी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
आयुर्वेद और होम्योपैथी में भी मान्य: यह कार्ड आयुष्मान योजना के तहत आयुष (Ayush) इलाज के लिए भी मान्य है.
कैसे मिलेगी OPD पर्ची:
अब डॉक्टर के पास जाने पर रिपोर्ट साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि आप इन्हें वेबसाइट या ऐप के जरिए कभी भी देख सकते हैं. सरकारी अस्पतालों में बिना लाइन में लगे ओपीडी पर्ची भी बनाई जा सकती है. इसके अलावा, यह कार्ड अन्य पहचान पत्रों की तरह काम करता है, जिससे आयुष्मान भारत योजना की सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है.
कैसे मिलेगा आभा हेल्थ कार्ड?
आधिकारिक वेबसाइट abha.abdm.gov.in पर जाएं.
"Create ABHA Number" विकल्प पर क्लिक करें.
पहचान सत्यापन के लिए आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस दर्ज करें.
OTP वेरीफाई करें और फॉर्म भरकर आईडी जनरेट करें.
आभा हेल्थ कार्ड डिजिटल स्वास्थ्य क्रांति की ओर एक बड़ा कदम है. यह न केवल मरीजों के लिए सहूलियत लाता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को तेज और आसान भी बनाता है. अगर आपने अभी तक अपना आभा हेल्थ कार्ड नहीं बनवाया है, तो तुरंत आवेदन करें और डिजिटल हेल्थकेयर का लाभ उठाएं!
यह भी देखें:
बदल गया नया SIM कार्ड लेनें का नियम, अब यह वेरिफिकेशन हुआ जरुरी
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation