Current Affairs Quiz In Hindi 04 April 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 04 अप्रैल 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2025, ACC के नए अध्यक्ष, फीफा महिला विश्व कप 2035 से जुड़े सवाल शामिल है.
1. छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन कब और कहां आयोजित किया गया?
(a) काठमांडू
(b) बैंकॉक
(c) ढाका
(d) नई दिल्ली
2. किसे हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) नजम सेठी
(b) शम्मी सिल्वा
(c) मोहसिन नकवी
(d) इनाम उल हक
3. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) आईआईटी दिल्ली और निति आयोग
(b) LTSU पंजाब और NSDC
(c) NSDC और आईआईएम अहमदाबाद
(d) IGNOU और रेल मंत्रालय
4. फीफा महिला विश्व कप 2035 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) ब्राज़ील
(d) कनाडा
5. शिवसुब्रमण्यम रमन को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(b) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
(c) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
(d) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)
उत्तर:-
1. (b) बैंकॉक
छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल, 2025 को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया गया, जिसका थीम "बिम्सटेक: समृद्ध, लचीला और खुला" था. शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता बिम्सटेक के वर्तमान अध्यक्ष थाईलैंड ने की. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया.
2. (c) मोहसिन नकवी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने 3 अप्रैल, 2025 को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की जगह यह पदभार संभाला. नकवी दो साल के कार्यकाल के लिए एसीसी अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.
3. (b) LTSU पंजाब और NSDC
रेल मंत्रालय के तहत नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे क्षेत्र में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी (एलटीएसयू), पंजाब और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
4. (b) यूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड किंगडम 2035 फीफा महिला विश्व कप की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. इस संयुक्त बोली में इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के फुटबॉल संघ शामिल हैं. यह घोषणा फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने सर्बिया के बेलग्रेड में यूईएफए कांग्रेस के दौरान की.
5. (c) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
शिवसुब्रमण्यम रमन को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल पाँच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होगा, जो भी पहले हो. वे दीपक मोहंती की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मई 2025 में समाप्त हो रहा है। रमन वर्तमान में भारत के CAG में उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation