Daily Current Affairs Quiz 04 March 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश प्रस्तुत कर रहा है इस हफ्ते का करेंट अफेयर्स क्विज. इसमें वंतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर, खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी परीक्षा तैयारी को परखने के लिए इस क्विज में भाग लें!
1. पीएम मोदी ने वंतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश
1. (c) गुजरात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के जामनगर में स्थित दुनिया के सबसे बड़े वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वंतारा का उद्घाटन किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित यह अत्याधुनिक सुविधा रिलायंस जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के भीतर 3,500 एकड़ में फैली हुई है. वंतारा में 2,000 से अधिक प्रजातियों के 1.5 लाख से अधिक बचाए गए जानवर रहते हैं.
2. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे फेज का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) मनाली
(b) शिमला
(c) ईटानगर
(d) गुलमर्ग
2. (d) गुलमर्ग
जम्मू-कश्मीर का प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग 9 से 12 मार्च तक खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे फेज की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. यह आयोजन पहले 22 से 25 फ़रवरी के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अपर्याप्त बर्फबारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. हालाँकि, हाल ही में हुई भारी बर्फबारी ने शीतकालीन खेलों के लिए आदर्श परिस्थितियों में बदल दिया है.
3. किसे हाल ही में काउंसिल ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया?
(a) मनन कुमार मिश्रा
(b) राजकुमार आनंद
(c) अभिनव कुमार झा
(d) कपिल सिब्बल
3. (a) मनन कुमार मिश्रा
वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को लगातार सातवीं बार ऐतिहासिक रूप से बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. यह उपलब्धि भारत भर के लगभग 27 लाख अधिवक्ताओं वाली कानूनी बिरादरी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे और विश्वास को दर्शाती है.
4. महिला इनडोर शॉट पुट में किसने हाल ही में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है?
(a) रागिनी सिंह
(b) रितु कुमारी
(c) अभिलाषा शर्मा
(d) कृष्णा जयशंकर
4. (d) कृष्णा जयशंकर
22 वर्षीय भारतीय एथलीट कृष्णा जयशंकर ने इनडोर शॉट पुट में 16 मीटर का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अमेरिका के अल्बुकर्क में माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में 16.03 मीटर की थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की. इस प्रदर्शन ने न केवल एक नया भारतीय इनडोर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया बल्कि उन्हें इस इवेंट में कांस्य पदक भी दिलाया.
5. हाल ही में IRCTC के साथ किस कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया?
(a) आईआरएफसी
(b) एनटीपीसी
(c) बीएसएनएल
(d) इनमें से कोई नहीं
5. (a) आईआरएफसी
भारत सरकार ने भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को नवरत्न का दर्जा दिया है, जिससे वे भारत में 25वें और 26वें नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) बन गए हैं. यह पहल वित्तीय स्वायत्तता में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation