Daily Current Affairs Quiz Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश प्रस्तुत कर रहा है इस हफ्ते का करेंट अफेयर्स क्विज. इसमें एआई एक्शन शिखर सम्मेलन, नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप 2025, चेन्नई टेनिस ओपन 2025 और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी परीक्षा तैयारी को परखने के लिए इस क्विज में भाग लें!
1. अगला एआई शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जायेगा?
(a) यूके
(b) यूएई
(c) यूएसए
(d) भारत
2. हाल ही में राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता?
(a) ब्रिजेश दमानी
(b) पंकज आडवाणी
(c) राहुल बनर्जी
(d) इनमें से कोई नहीं
3. हाल ही में चेन्नई ओपन 2025 टेनिस का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(a) रोहन बोपन्ना
(b) क्यारियन जैक्वेट
(c) एलियास यमेर
(d) इनमें से कोई नहीं
4. 14वें एशियन फिशरीज एंड एक्वाकल्चर फोरम का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) ढाका
(c) दुबई
(d) मनीला
5. इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) ऋषभ पंत
उत्तर:-
1. (d) भारत
पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की सह-अध्यक्षता में पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत अगले एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. उन्होंने एआई शासन ढांचे की स्थापना में वैश्विक सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया.
2. (b) पंकज आडवाणी
भारत के सबसे सफल स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप एक बार फिर जीत ली है जो उनके करियर का कुल मिलाकर 36वां राष्ट्रीय और 10वां पुरुष स्नूकर खिताब है. ओएनजीसी की तरफ से खेल रहे आडवाणी ने फाइनल में ब्रिजेश दमानी को हराया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर ही एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.
3. (b) क्यारियन जैक्वेट
फ्रांस के क्यारियन जैक्वेट (Kyrian Jacquet) ने हाल ही में तमिलनाडु के नुंगमबक्कम में एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में फाइनल में स्वीडन के एलियास यमेर को हराकर चेन्नई ओपन 2025 टेनिस पुरुष एकल खिताब जीता. यह जैक्वेट का पहला एटीपी खिताब है.
4. (a) नई दिल्ली
14वां एशियन फिशरीज एंड एक्वाकल्चर फोरम (14AFAF) 12 से 15 फरवरी के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. फोरम का आयोजन एशियन फिशरीज सोसाइटी (AFS) द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के सहयोग से किया जाता है. इस बार का थीम "एशिया-प्रशांत में नीले विकास को हरित करना" (Greening the Blue Growth in Asia-Pacific) है.
5. (b) विराट कोहली
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे किए. कोहली ने सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान 52 रन की पारी खेली. वह इंग्लैंड के खिलाफ खेल के सभी प्रारूप को मिलाकर 4,000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं. कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले विश्व के कुल छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation