Daily Current Affairs Quiz Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश प्रस्तुत कर रहा है इस हफ्ते का करेंट अफेयर्स क्विज. इसमें दिल्ली की नई सीएम, भारत के चुनाव आयुक्त, ओपेक+ और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी परीक्षा तैयारी को परखने के लिए इस क्विज में भाग लें!
1. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की नई सीएम के रूप में किसने शपथ लिया है?
(a) प्रवेश सिंह वर्मा
(b) रेखा गुप्ता
(c) मनोज तिवारी
(d) रवि किशन
2. हाल ही में भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) विवेक जोशी
(b) राजीव कुमार
(c) नृपेन्द्र मिश्रा
(d) अभय चौटाला
3. हाल ही में चर्चा में रही मिसिंग जनजाति का प्रमुख त्योहार कौन सा है?
(a) बिहू
(b) हॉर्नबिल
(c) अली ऐ लिगांग
(d) लोसार
4. हाल ही में ओपेक+ में कौन-सा देश शामिल हुआ है?
(a) ईरान
(b) कतर
(c) ब्राजील
(d) अर्जेंटीना
5. हाल ही में व्यय विभाग में उप सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) राघव चड्ढा
(b) सुखबीर सिंह संधू
(c) विवेक अरोड़ा
(d) मृतिनजई श्रीकांतन
उत्तर:-
1. (b) रेखा गुप्ता
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने आज रामलीला मैदान में शपथ ली. उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं.
2. (a) विवेक जोशी
विवेक जोशी ने आधिकारिक तौर पर 19 फरवरी, 2025 को भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उनकी नियुक्ति से चुनाव आयोग अपनी पूर्ण तीन सदस्यीय शक्ति में बहाल हो गयी है, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और साथी चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू शामिल हैं.
3. (c) अली ऐ लिगांग
असम के सबसे बड़े आदिवासी समुदाय, मिसिंग जनजाति ने हाल ही में अली ऐ लिगांग (Ali Ai Ligang festival) उत्सव मनाया. मिसिंग लोग पूर्वोत्तर भारत की एक स्वदेशी जनजाति हैं. वे तानी लोगों का हिस्सा हैं, जो तिब्बती-बर्मी भाषा बोलते हैं. वे भारत में असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और चीन में तिब्बत में रहते है.
4. (c) ब्राजील
हाल ही में, ब्राज़ील प्रमुख तेल निर्यातक देशों के गठबंधन ओपेक+ में शामिल हो गया है. यह 22 तेल निर्यातक देशों का एक समूह है जो विश्व बाजार में कितना कच्चा तेल बेचना है यह तय करने के लिए नियमित रूप से बैठक करता है. इन देशों का लक्ष्य तेल बाजार में स्थिरता लाने के लिए कच्चे तेल के उत्पादन को समायोजित करने पर मिलकर काम करना है.
5. (d) मृतिनजई श्रीकांतन
हाल ही में मृतिनजई श्रीकांतन को व्यय विभाग में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. वह 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं, जो सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर (सी एंड आईटी) में विशेषज्ञता रखते हैं. उनकी नियुक्ति चार साल की अवधि के लिए है.
यह भी देखें:
दिल्ली की नई सीएम Rekha Gupta के परिवार में कौन-कौन? जानें पति, बच्चे और हरियाणा से उनका रिश्ता
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने बनाए सर्वोच्च रन और किसने लिए हैं सर्वोच्च विकेट?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation