Delhi new CM Rekha Gupta: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली की राजनीति में 27 साल बाद जोरदार वापसी की है. रेखा गुप्ता को नई मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में शालीमार बाग सीट से शानदार जीत दर्ज की, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया था. बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली में बीजेपी की एक ताकतवर नेता के रूप में उभरी है.
यह भी देखें: रेखा का ‘राजतिलक’, कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय, यहां देखें सभी नाम
समाज सेवा और राजनीति की मिसाल:
Rekha Gupta Delhi New CM: रेखा गुप्ता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक प्रमुख नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन समाज सेवा और राजनीति को समर्पित किया है. उनका राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से शुरू हुआ और आज वह दिल्ली की राजनीति का एक महत्वपूर्ण चेहरा बन चुकी हैं.
जन्म और शिक्षा:
रेखा गुप्ता का जन्म 1974 को हरियाणा के जुलाना में हुआ था. उनके बचपन और शिक्षा ने उनके राजनीतिक जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका छात्र राजनीति से जुड़ाव विश्वविद्यालय के दिनों से ही शुरू हुआ, जिसने आगे चलकर उन्हें राजनीति में ऊंचाई तक पहुंचाया.
नई CM के परिवार में कौन-कौन?
रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता एक व्यवसायी हैं. इनकी शादी साल 1998 में हुई थी. वे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन रेखा गुप्ता के राजनीतिक सफर में उनका पूरा सहयोग रहा है.
संबंध | नाम | पेशा |
पति | मनीष गुप्ता | व्यवसायी |
बेटा | निकुंज गुप्ता | व्यवसाय से जुड़े |
बेटी | हर्षिता गुप्ता | व्यवसाय से जुड़ीं |
राजनीतिक सफर:
- 1992: दौलत राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP से जुड़ीं.
- 1996-97: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं, जहां उन्होंने छात्र हितों के लिए कई संघर्ष किए.
- 2007: उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गईं, जहां उन्होंने पुस्तकालयों, पार्कों और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं का विकास किया.
बीजेपी में प्रमुख जिम्मेदारियाँ:
- महिला मोर्चा की महासचिव: महिलाओं के अधिकारों और विकास के लिए विभिन्न अभियानों का नेतृत्व किया.
- राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य: वंचित वर्गों और महिलाओं के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू कीं.
दिल्ली सीएम के तौर पर जिमेदारी:
रेखा गुप्ता का जीवन राजनीति, समाज सेवा और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है. दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता की प्राथमिकताएँ बेहतर बुनियादी ढांचा, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और स्वच्छता अभियान होंगी. कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, ट्रैफिक समस्या के समाधान और रोजगार के अवसर बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में होगी.
यह भी देखें:
Rajasthan Budget 2025: इलेक्ट्रिक वाहन होंगे सस्ते, रोडवेज को 500 नई बसों की सौगात, देखें हाईलाइट्स
भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमति @gupta_rekha जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 19, 2025
मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य…
Comments
All Comments (0)
Join the conversation