Current Affairs Quiz In Hindi 30 Dec 2024: जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड, जिमी कार्टर का निधन, प्रो कबड्डी लीग टाइटल से जुड़े सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. जिमी कार्टर किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) यूके
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) ब्राजील
2. हाल ही में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए किसे नॉमिनेट किया गया है?
(a) विराट कोहली
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) अर्शदीप सिंह
(d) जसप्रीत बुमराह
3. हाल ही में सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) चंडीगढ़
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
4. महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का टाइटल किसने जीता?
(a) हरिका द्रोणावल्ली
(b) जिनर झू
(c) कोनेरू हम्पी
(d) एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना
5. हाल ही में किसे मेलबर्न क्रिकेट क्लब की सस्यता से सम्मानित किया गया?
(a) अजय जडेजा
(b) जेम्स एंडरसन
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) राहुल द्रविड़
6. हाल ही में प्रो कबड्डी लीग का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) हरियाणा स्टीलर्स
(b) पटना पाइरेट्स
(c) जयपुर पिंक पैंथर
(d) दबंग दिल्ली
उत्तर:-
1. (b) यूएसए
यूएसए के पूर्व राष्ट्रपति और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जिमी कार्टर का निधन हो गया है. वह अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे. 1977 से 1981 तक सेवा देने वाले कार्टर को मानवाधिकारों और वैश्विक शांति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाता है.
2. (c) अर्शदीप सिंह
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक शानदार सीज़न के बाद ICC पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में भी उभरे. वहीं महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को वनडे महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
3. (d) केरल
केरल की राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल टीम ने हाल ही में सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल का टाइटल जीत लिया है. यह टूर्नामेंट का 53वां संस्करण था जिसका आयोजन चंगनास्सेरी में किया गया. टीम एक रोमांचक फाइनल मैच में चंडीगढ़ को 34-31 के स्कोर से हराकर चैंपियनशिप हासिल की.
4. (c) कोनेरू हम्पी
कोनेरू हम्पी ने न्यूयॉर्क में आयोजित 2024 FIDE महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में यह उनका दूसरा खिताब है. हम्पी ने 11 राउंड में प्रभावशाली 8.5 अंक बनाए, जिससे फाइनल मैच में इंडोनेशिया की आइरीन सुकंदर पर निर्णायक जीत हुई.
5. (c) सचिन तेंदुलकर
मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने हाल ही में कि महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को संस्था का मानद सदस्य बनने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक एमसीसी की स्थापना 1838 में हुई थी. बता दें कि तेंदुलकर एमसीजी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है.
6. (a) हरियाणा स्टीलर्स
हरियाणा स्टीलर्स ने 29 दिसंबर, 2024 को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर अपना पहला प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) खिताब जीता है. यह जीत स्टीलर्स के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो सीजन 11 के दौरान लीग फेज में टॉप पर रही थी.
यह भी देखें:
जनवरी 2025 में आधे महीने बैंक बंद, देखें पूरी लिस्ट और समय रहते निपटाएं अपने काम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation