डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 27 मार्च 2020

Mar 27, 2020, 19:23 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Digest in Hindi
Daily Current Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

मूडीज ने भारत की 2020 की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटा कर 2.5 प्रतिशत किया

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने साल 2020 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अपने पहले के अनुमान को घटा कर 2.5 प्रतिशत कर दिया है. पहले उसने इसके 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. कारोना वायरस और उसके चलते देश दुनिया में आवागमन पर रोक के मद्देनजर आर्थिक लागत बढ़ी और इसी वहज से देश की वृद्धि दर घटने का अनुमान है.

मूडीज ने कहा है कि अनुमानित वृद्धि दर के हिसाब से भारत में साल 2020 में आय में तेज गिरावट हो सकती है. इससे साल 2021 में घरेलू मांग और आर्थिक स्थिति में सुधार की दर पहले से अधिक प्रभावित हो सकती है. एजेंसी ने कहा है कि भारत में बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के पास नकद धन की भारी कमी के चलते भारत में कर्ज हासिल करने को लेकर पहले से ही बड़ी बाधा चल रही है.

कोरोना वायरस: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन संक्रमित

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 27 मार्च 2020 को कहा कि हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव आया है. ट्विटर पर जारी की गई एक वीडियो में बोरिस जॉनसन ने खुद में कोरोना के लक्षण महसूस करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें लगातार खांसी और बुख़ार है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे. चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महामारी ने विश्वभर में 5 लाख 42 हजार 788 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 24 हजार 361 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12% से बढ़ाकर 17% किया

राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 01 जुलाई 2019 से मंहगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया है. इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद की एनेक्सी में हुई कैबिनेट की बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में भी 4 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई है.

केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का मतलब है कि हर महीने की सैलरी में 720 रुपये से 10,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी. केंद्र सरकार ने पहले कहा था कि महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 01 जनवरी 2020 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए देय था. देय डीए और डीआर का भुगतान इस महीने किया जाएगा क्योंकि यह सामान्य रूप से किया जाता है.

भारतीय सेना ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए शुरू किया 'ऑपरेशन नमस्ते'

भारतीय सेना ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए 27 मार्च 2020 को 'ऑपरेशन नमस्ते' शुरू किया. इस पर थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार और सिविल प्रशासन की मदद करना हमारी ज़िम्मेदारी है.

थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लाइन ऑफ कंट्रोल या लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तैनात सैनिकों से अपने करीबी और प्रियजनों के बारे में चिंता न करने और छुट्टियों को रद्द करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह के हालात ऑपरेशन पराक्रम के दौरान भी देखे गए थे लेकिन तब भी सफलता ही मिली थी.

केंद्र सरकार ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन की ब्रिक्री पर लगाई रोक

केंद्र सरकार ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन को कोरोना वायरस महामारी के चलते बन रही आपातकालीन स्थिति की ज़रूरतों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी ब्रिक्री और वितरण पर रोक लगा दी है. गौरतलब है, आईसीएमआर ने संदिग्ध या पुष्ट कोरोना मरीज़ों की देखभाल में लगे स्वास्थ्यकर्मियों हेतु इस दवा के उपयोग की सिफारिश की है.

आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस के संदिग्ध या पुष्ट मामलों को देख रहे स्वास्थ्यकर्मियों और पुष्ट मरीजों के संपर्क में अति जोखिम वाले लोगों को हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन दी जानी चाहिए. हालांकि कुछ डॉक्टरों का मत है कि बिना डॉक्टर की इजाजत के ये दावा लेनी खतरनाक साबित हो सकती है.

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News