दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल का दिल का दौरा 73 वर्ष की अवस्था में पड़ने से 12 अप्रैल 2017 को निधन हो गया. दिल का दौरा उन्हें एयरपोर्ट पर पड़ा.
1958 से समाचार पत्र की शुरुआत-
- रमेशचंद्र अग्रवाल का जन्म 30 नवंबर 1944 को उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में द्वारकाप्रसाद अग्रवाल के यहाँ हुआ.
- वह वर्ष 1956 में अपने पिता सेठ द्वारकाप्रसाद अग्रवाल के साथ भोपाल आ गए.
- रमेशचंद्र अग्रवाल ने वर्ष 1958 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दैनिक भास्कर समाचार पत्र की नींव रखी.
- वर्ष 1983 में समाचार पत्र के इंदौर संस्करण का शुभारम्भ किया गया.
- वर्ष 1996 में भास्कर पहली बार मध्य प्रदेश से बाहर निकला और राजस्थान में दस्तक दी.
- रमेशचंद्र अग्रवाल के विजन और स्पष्ट लक्ष्य का ही नतीजा है कि भास्कर आज 14 राज्यों में 62 संस्करण के साथ न सिर्फ देश का नंबर-वन अखबार है, बल्कि सर्कुलेशन के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अखबार है.
- रमेशचंद्र अग्रवाल के ही नेतृत्व में समूह ने हिंदी अखबार दैनिक भास्कर, गुजराती अखबार दिव्य भास्कर, अंग्रेजी अखबार डीएनए, मराठी समाचार पत्र दिव्य मराठी, रेडियो चैनल माय एफएम और डीबी डिजिटल को मीडिया जगत में सबसे अग्रणी बनाया.
देश के 50 सबसे ताकतवर लोगों में-
- रमेशचंद्र अग्रवाल ने भोपाल यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली.
- पत्रकारिता में रमेशचंद्र अग्रवाल को राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
- वर्ष 2003, 2006 और 2007 में इंडिया टुडे ने उन्हें भारत के 50 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में शामिल किया.
- रमेशचंद्र अग्रवाल को फ़ोर्ब्स (Forbes) ने भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की 2011 और 2012 की लिस्ट में शामिल किया.
- देश में अग्रवाल परिचय सम्मेलन की शुरुआत रमेशचंद्र अग्रवाल ने ग्वालियर से कराई.
- वह ग्वालियर मेला प्राधिकरण के चेयरमैन भी रहे और कई सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation