प्रसिद्ध डाक्यूमेंट्री 'डॉटर्स ऑफ़ मदर इंडिया' को मिस्र स्थित कायरो में आयोजित छठे कैम अंतरराष्ट्रीय में प्रथम पुरस्कार दिया गया.
कैम अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अरेबिक इजिप्शिन सोसाइटी फॉर कल्चर, मीडिया एंड आर्ट्स द्वारा किया गया. यह फेस्टिवल 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2016 तक आयोजित किया गया.
यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष अज्ञानता, गरीबी एवं आतंकवाद को सिनेमा के माध्यम से दर्शाने एवं उससे निजात पाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. वर्ष 2016 में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में 33 देशों की 92 फ़िल्में दिखाई गईं, इनमें तीन श्रेणियों में लघु फिल्म, डाक्यूमेंट्री एवं एनीमेशन फिल्मे दिखाई गयीं.
भारत 12 प्रविष्टियों में सम्मानित अतिथि के रूप में भागीदार था.
डॉटर्स ऑफ़ मदर इंडिया
• डाक्यूमेंट्री डॉटर्स ऑफ़ मदर इंडिया का निर्देशन विभा बक्शी द्वारा किया गया.
• इस डाक्यूमेंट्री में महिलाओं के खिलाफ हो रहे भेदभाव, अत्याचार आदि के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गयी है.
• इसमें 2012 में हुए निर्भया गैंग रेप एवं हत्या केस को कैमरे पर दर्शाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation