Delhi Air Pollution: दिल्ली में इस दिन तक पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की एंट्री बैन, जानें वजह

Nov 25, 2021, 12:49 IST

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कारण लगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अब खत्म कर दी गई हैं. अब 29 नवंबर से स्कूल-कॉलेज, कार्यालय पहले की तरह ही खुलेंगे. 

Delhi Air Pollution: Only CNG, Electric Vehicles To Enter City From Nov 27
Delhi Air Pollution: Only CNG, Electric Vehicles To Enter City From Nov 27

Delhi Air Pollution: दिल्‍ली में हवा की गुणवत्ता (Delhi Air Quality) में सुधार हुआ है, लेकिन इसके बाद भी यह खराब श्रेणी में है. इस बीच दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की है कि 27 नवंबर से इलेक्ट्रिक और सीएनजी (CNG) कमर्शियल वाहनों को एंट्री मिलेगी, जो कि आवश्यक सेवाओं में लगे हुए हैं.

इसके अतिरिक्त पेट्रोल और डीजल के कमर्शियल वाहनों (Petrol and Diesel Commercial Vehicles) की एंट्री पर 3 दिसंबर तक पाबंदी रहेगी. वहीं, दिल्‍ली कैबिनेट ने प्रदूषण में सुधार को देखते हुए अब 29 नवंबर से फिर से स्कूल खोलने का फैसला किया है.

लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अब खत्म

दिल्ली में प्रदूषण के कारण लगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अब खत्म कर दी गई हैं और अब 29 नवंबर से स्कूल-कॉलेज, कार्यालय पहले की तरह ही खुलेंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ये एलान किया है कि 29 नवंबर से सरकारी दफ्तर भी खोल दिए जाएंगे.

दफ्तरों को एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि कर्मचारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही गोपाल राय ने ये भी कहा है कि उन कॉलोनियों से विशेष बस सेवाएं शुरू की जाएंगी, जहां दिल्ली सरकार के सबसे अधिक कर्मचारी रहते हैं.

प्रदूषण के स्तर में सुधार

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के अनुसार, दिल्ली के अंदर पिछले तीन दिनों से लगातार प्रदूषण के स्तर में सुधार हो रहा है. दिल्ली में घटते प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि अब पहले की तरह ही सामान्य रूप से कामकाज होगा. बता दें कि प्रदूषण की गंभीर श्रेणी को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए थे.

सीएनजी-इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अनुमति

दिल्ली सरकार के अनुसार, दिल्ली के अंदर जो बाहर की गाड़ियां बैन थीं, वो भी अब 27 नवंबर से प्रदेश में आ सकेंगी. लेकिन अभी केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा. बाकी गाड़ियों पर 3 दिसंबर तक बैन रहेगा.

दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 नवंबर 2021 को 'प्रदूषण लॉकडाउन' की घोषणा की थी. दिल्ली सरकार ने एयर क्वालिटी में सुधार के मद्देनजर 22 नवंबर को निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटा लिया था.

दिल्ली में प्रदुषण

दिल्ली में काफी दिनों से प्रदूषण की समस्या बरकरार है. दिल्ली में 24 नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल बहुत खराब कैटेगरी में था. 24 नवंबर को AQI 361 मापा गया. PM10 का लेवल जहां 360 दर्ज किया गया, वहीं PM2.5 का लेवल 208 दर्ज किया गया. हालांकि 23 नवंबर को प्रदूषण का लेवल 24 नवंबर के मुकाबले कम था और AQI खराब की कैटेगरी में था. 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News