Delhi Budget 2020: दिल्ली विधानसभा में 65 हजार करोड़ का बजट पेश, जानें विस्तार से

Mar 23, 2020, 15:58 IST

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीषि सिसोदिया ने सदन में बजट पेश किया. बजट में दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के निर्माण के लिए 2400 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम का घोषणा किया गया है

kejriwal
kejriwal

दिल्ली सरकार ने 2020-21 के लिए अपना बजट दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में पेश कर दिया है. कोरोना वायरस से रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली विधानसभा में सभी विधायक एक मीटर की दूरी पर बैठे. दिल्ली के वित्त मंत्री मनीषि सिसोदिया ने 23 मार्च 2020 को सदन में बजट पेश किया. विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 65 हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है.

इससे पहले दिल्ली सरकार का बजट सत्र 23 मार्च से 27 मार्च तक बुलाया गया था और  बजट 25 मार्च को पेश होना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट ने बजट सत्र एक दिन के लिए सीमित कर दिया था.

मेट्रो के चौथे फेज के निर्माण

बजट में दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के निर्माण के लिए 2400 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम का घोषणा किया गया है. इससे मेट्रो विस्तार के साथ लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा. वहीं, कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए इस साल के लिए तीन करोड़ की राशि और अगले वित्त वर्ष के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है.

मुख्यमंत्री मोहल्ला सुधार योजना

दिल्ली में मुख्यमंत्री मोहल्ला सुधार योजना शुरू होगी. इस पर 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. इसी के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना पर भी तेजी से काम होगा.

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना लागू

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीषि सिसोदिया ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना लागू करने का भी घोषणा किया है. इसमें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी इसे लागू करने के मुद्दे पर कई बार दिल्ली सरकार पर हमले भी कर चुकी है. 

शिक्षा पर खासा जोर 

वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि हैप्पीनेस क्लास और उद्यमिता व देश भक्ति पाठ्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा. वरिष्ठ कक्षाओं के लिए अखबार उपलब्ध कराया जाएगा. बच्चों को अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण किया जाएगा. वित्त मंत्री मनीषि सिसोदिया के अनुसार इस पर 12 करोड़ की राशि खर्च होगी. डिजिटल क्लासरूम बनाने पर 100 करोड खर्च किये जायेंगे. 20 हजार नए क्लासरूम भी बनाए जाएंगे.

एक दिन का बजट सत्र

दिल्ली विधानसभा में बजट पर चर्चा नहीं होगी. बजट सत्र में एलजी के संबोधन पर भी इस बार चर्चा नहीं होगी. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए दिल्ली का बजट 60,000 करोड़ रुपये था. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र एक ही दिन में समाप्त हो जाएगा. इस अवधि के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण और बजट 2020-2021 पेश किए जाएंगे. दिल्ली सरकार के अनुसार, दिल्ली सरकार 23 मार्च को वार्षिक बजट पेश करेगी और उसी दिन पास भी करा लिया जाएगा.

पूरी दिल्ली लॉकडाउन

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया गया है. आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक दिल्ली में मेट्रो, अंतर्राज्यीय बसों समेत अंतरराष्ट्रीय व घरेलू यातायात सेवाएं रोक दी गई हैं. आपात स्थिति हेतु डीटीसी की केवल 25 प्रतिशत बसें सड़कों पर रहेंगी. दिल्ली के सभी बार्डर भी सील कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार हालात का जायजा लेकर 31 मार्च के बाद अगला फैसला किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि विश्वभर के उदाहरणों से पता चलता है कि कोरोना वायरस को जितनी जल्दी फैलने से रोका जाए, उतना ही अच्छा है. मुख्यमंत्री के अनुसार अभी दिल्ली में 27 संक्रमित हैं. दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों की सेहत के लिए यह तय किया है कि 23 मार्च  सुबह 6 बजे से 31 मार्च मध्य रात्रि 12 बजे तक दिल्ली को लॉक डाउन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के अनुसार, लॉक डाउन के दौरान बेहद जरूरी सेवाओं को छूट दी जा रही है। बाकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी.

पृष्ठभूमि

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दिल्ली विधानसभा में 60,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. पिछली बार की तुलना में इस बार दिल्ली का बजट 5000 करोड़ रुपये अधिक है. उन्होंने इसी के साथ कहा कि शिक्षा पर एक चौथाई बजट खर्च किया जा रहा है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News