दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 06 मार्च 2019 को दिल्ली का पहला कॉमन मोबिलिटी एप्प वन दिल्ली (One Delhi) लॉन्च किया. इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके दिल्ली मेट्रो और बस, दोनों से अपनी यात्रा प्लान की जा सकेगी.
इस एप्प की सहायता से यात्री आसानी से बस रूट, टाइमिंग, क्लस्टर बस संबंधित स्टैंड पर आने का टाइम भी जान सकेंगे. इसमें सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर जीपीएस लगा होने के कारण उनकी गतिविधि का पता लगाया जा सकेगा.
एप्प 'वन दिल्ली' की विशेषताएं
• एप्लीकेशन के इस्तेमाल से यात्रियों को नीचे रंग के मार्क से बस स्टॉप की लोकेशन का पता लगेगा.
• किसी निर्धारित बस स्टॉप से गुजरने वाली बसों के रूट, बसों के गुजरने का समय और उपलब्धता की स्थिति का भी पता चलेगा.
• यात्रियों को बसों की स्थिति के लिए एप्लीकेशन पर संतरी निशान से बसों की स्थिति और समय पता चल पाएगी.
• जब यात्री किसी एक बस की लोकेशन पर टच करेगा तो उसे यह भी जानकारी मिल जाएगी कि बस किस रूट की है और किस रूट से गुजरेगी.
• वन दिल्ली एप्प के जरिये यात्रियों को चुने गए दायरे के बीच यात्रा पर खर्च होने वाले किराये की भी जानकारी मिलेगी.
• इसके अलावा इस एप्प के माध्यम से किराया, यात्रा का समय, इंटरचेंज और स्टेशनों की विस्तृत जानकारी भी मिलेगी.
• यात्रियों को इस एप्प द्वारा राजधानी के तत्कालीन तापमान और प्रदूषण की स्थिति की जानकारी भी दी जाएगी.
• परिवहन विभाग द्वारा इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है.
परिवहन विभाग द्वारा इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है. यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ‘वन दिल्ली’ के नाम से उपलब्ध एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा. इसमें वन कार्ड रिचार्ज, इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल जर्नी प्लानिंग फीचर जोड़ी जायेंगी. फिलहाल यह एप्प एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है लेकिन जल्द ही इसे एप्पल फोन के लिए भी तैयार किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation