दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति में किया बदलाव, रात 3 बजे तक खुलेंगे बार

Jul 7, 2021, 10:55 IST

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानें खुली जगह वाली होंगी, ये एयर कंडीशन युक्त होंगी, जहां धक्का- मुक्की नहीं होगी और लोग आसानी से अपनी पसंद की शराब खरीद सकेंगे.

Delhi government's new excise policy now allows bars in hotels, restaurants and clubs to operate till 3 am
Delhi government's new excise policy now allows bars in hotels, restaurants and clubs to operate till 3 am

दिल्ली सरकार ने 05 जुलाई 2021 को नई आबकारी नीति की घोषणा कर दी है. दिल्ली सरकार ने राजस्व को बढ़ाने और शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए अपनी नई आबकारी नीति की घोषणा कर दी है. दिल्ली में शराब की दुकानों की शक्ल भी अब बदल जाएगी.

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानें खुली जगह वाली होंगी, ये एयर कंडीशन युक्त होंगी, जहां धक्का- मुक्की नहीं होगी और लोग आसानी से अपनी पसंद की शराब खरीद सकेंगे. वातानुकूलित स्टोर में आराम से जाकर उपभोक्ता अपनी पसंद का शराब खरीद सकेंगे.

सुरक्षा के प्रयाप्त इंतजाम

लाइसेंसधारी द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे. दुकानों के आस-पास की सुरक्षा की जिम्मेदारी लाइसेंसधारी की होगी. कानून-व्यवस्था और आसपास की सुरक्षा के लिए भी लाइसेंसधारी जिम्मेदार होगा. नई आबकारी नीति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि दुकान पड़ोस के लिए 'उपद्रव' का कारण बनती है और सरकार द्वारा शिकायत प्राप्त की जाती है, तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

शराब बेचने को लेकर सख्त दिशा निर्देश

बता दें कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है. इस नीति में शराब बेचने को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे

शराब की दुकानों को वातानुकूलित और अच्छी तरह से रोशनी वाले और कांच के दरवाजों वाला बनाया जाएगा. उनके पास दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे होंगे और रिकॉर्डिंग न्यूनतम एक महीने की अवधि के लिए रखी जाएगी.

वॉक-इन का अनुभव

शराब केंद्र पर अब उपभोक्तओं को वॉक-इन का अनुभव हासिल हो सकेगा. शराब विक्रेता एक वॉक-इन की सुविधा शराब प्रेमियों को देंगे. जो विशेष रूप से डिजाइन किया जाएगा और ग्राहकों के अनुरुप होगा. ग्राहकों को किसी दुकान के बाहर या फुटपाथ पर भीड़ लगाने और काउंटर से खरीदारी करने की इजाजत नहीं होगी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News