Delhi Weekend Curfew 2022: दिल्ली में लगा अब वीकेंड कर्फ्यू, जानें किन पर होगी पाबंदियां
Delhi Weekend Curfew 2022: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सभी जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर, अस्पताल और खाने-पीने जैसी जरूरत की चीजें मुहैया कराने वाली दुकानें खुली रहेंगी.

Delhi Weekend Curfew 2022: दिल्ली में कोरोना की डरावनी रफ्तार देख अब वीकेंड कर्फ्यू लगाने का भी फैसला हुआ है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सख्त फैसले की पहले से उम्मीद की जा रही थी.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रहा है. वीकेंड कर्फ्यू इसी हफ्ते से लागू होगा. दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहा करेगा. दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे केसों को देखते हुए डीडीएमए की 04 जनवरी को बैठक हुई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई.
क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा?
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सभी जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर, अस्पताल और खाने-पीने जैसी जरूरत की चीजें मुहैया कराने वाली दुकानें खुली रहेंगी. इसके अतिरिक्त, गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी. मेट्रो और बस अभी आधी क्षमता के साथ चल रही थीं. लेकिन अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
दिल्ली में ये प्रतिबंध रहेंगे लागू
- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा. लोग बाहर न निकले. सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.
- सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी कर्मचारियों को ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम कराया जाएगा. प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम रहेगा.
- बस स्टैंड पर भीड़ हो रही है. मेट्रो पर लंबी लाइने लग रही हैं. ऐसे में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी. लेकिन मास्क के बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को देख सरकार ने पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर रखा है. इसके बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी न आने के मद्देनजर अब DDMA ने वीकेंड कर्फ्यू का आदेश जारी किया है. इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी सभी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments