Delhi new CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब सबकी नजरें बीजेपी के आलाकमान पर टिकी हुई है. राजनीतिक विश्लेषक भी CM रेस में शामिल लोगों की चर्चा कर रहे है. बताते चले कि अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा भी इस रेस में शामिल है. दिल्ली में मुख्यमंत्री चुनने में देरी होने के कई कारण हैं. बीजेपी 27 साल के अंतराल के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है.
यह भी देखें: Delhi Election Results 2025: कौन सबसे अधिक और कौन सबसे कम वोटों से जीता? देखें यहां
जेपी नड्डा-अमित शाह की बैठक:
रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की थी. इसमें मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने के लिए समय मांगा है. हालांकि, सोमवार को यह मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन अगले एक-दो दिनों में यह संभव हो सकती है.
मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की चर्चा जारी:
चुनाव परिणाम के बाद से ही नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा इस दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.
प्रवेश वर्मा ने अमित शाह और नड्डा से की मुलाकात:
चुनाव नतीजों के कुछ देर बाद प्रवेश वर्मा ने अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद रविवार को उन्होंने और नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने जेपी नड्डा से भी भेंट की.
PM मोदी की वापसी के बाद फैसला लेगी BJP:
दिल्ली में मुख्यमंत्री चुनने में देरी होने के कई कारण हैं. बीजेपी 27 साल के अंतराल के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है और मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं. पार्टी बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव में उतरी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अंतिम निर्णय ले सकती है. इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच लगातार मंथन जारी है.
RSS से भी हो रही चर्चा:
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने रविवार देर शाम दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायकों से बैठक की थी. इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारियों से भी इस मसले पर चर्चा की जा रही है.
यह भी देखे: Delhi Chunav Results 2025: किस सीट से किसे मिली विजय, यहां देखें हर एक सीट का हाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर आज भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का कोटिश: पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 8, 2025
यह अभूतपूर्व विजय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकास, सुशासन और… pic.twitter.com/7rcgbwtTiq
Comments
All Comments (0)
Join the conversation