वर्ष 2020 तक 4 मिलियन उपभोक्ता केवल डिजिटल सेवाओं का उपयोग करेंगे: रिपोर्ट

Mar 12, 2018, 15:56 IST

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वर्तमान समय में भारत में 1 से 1.5 मिलियन ‘डिजिटल ओनली कंज्यूमर’ मौजूद हैं जो आगे चलकर 4 मिलियन तक पहुंच सकते हैं.

Digital only media consumers to reach 4 million mark by 2020 Report
Digital only media consumers to reach 4 million mark by 2020 Report

देश में बढ़ रहे स्मार्टफोन के उपयोग एवं डिजिटल भागीदारी के चलते हाल ही में एक सर्वेक्षण सामने आया है. फिक्की एवं ईवाई द्वारा जारी इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 तक केवल डिजिटल प्लेटफार्म पर निर्भर रहने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 4 मिलियन से अधिक होगी.

यह रिपोर्ट ‘रीइमेजिनिंग इंडियाज़ एम एंड ई सेक्टर’ के नाम से जारी की गयी है. इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वर्तमान समय में भारत में 1 से 1.5 मिलियन ‘डिजिटल ओनली कंज्यूमर’ मौजूद हैं. साथ ही यह भी देखा गया कि यह उपभोक्ता पारंपरिक मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते.


 

रिपोर्ट की मुख्य बातें

•    फिक्की एवं ई-वाई द्वारा जारी इस रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2020 तक लगभग 4 मिलियन उपभोक्ता इस क्षेत्र में एक्टिव होंगे.

•    यह उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रसार उपभोग के पैटर्न में बदलाव को सक्षम करेगा, जो भौगोलिक, लिंग और आयु के मानदंडों पर ज्यादा फोकस न होकर भुगतान करने की क्षमता पर आधारित होगा.

•    जो उपभोक्ता भुगतान करके केबल एवं डीटीएच सुविधा खरीदता है तथा साथ ही नेटफ्लिक्स या हॉटस्टार जैसी सुविधाएं सब्सक्राइब करता है वह आने वाले समय में कम कीमत वाली सुविधाओं की ओर अग्रसर होगा.

•    वर्ष 2020 तक भारत ऑनलाइन वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या में विश्व में दूसरे नंबर पर होगा.

•    वर्ष 2020 तक अधिकतर उपभोक्ता पारंपरिक मीडिया की तुलना में फ्री ओटीटी तथा इन्टरनेट आधारित चैनलों पर आश्रित होंगे.

•    भारत में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन खर्च किया जाता है जो लगभग पांच रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News