केपीएमजी के पूर्व निदेशक दिलीप तुली को 1 मई 2016 को हाउसिंग डॉट कॉम में रणनीति एवं व्यापार पहल हेतु वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
तुली रणनीति के साथ सहायता एवं अन्य लेन-देन की सुविधा एवं सेवाओं के लिए कंपनी की सहायता करेंगे.
दिलीप तुली
• उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से स्नातक किया.
• उन्होंने सीएफए इंस्टीट्यूट से सीएफए चार्टर किया तथा पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट कार्य भी किया.
• उन्होंने विभिन्न व्यापारिक कार्यों में लगभग 15 वर्ष तक परामर्शदाता के रूप में भूमिका निभाई.
• केपीएमजी में वे डील एडवाइजरी प्रैक्टिस के डायरेक्टर थे. केपीएमजी के अंतिम दो वर्षों में वे लॉजिस्टिक्स एवं इंडस्ट्रियल मार्केट के लिए उत्तरदायी सेक्टर टीम के वरिष्ठ सदस्य भी थे.
• उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पीडब्ल्यूसी से की. यहां वे ऑडिट एवं प्रोसेस आदि का कार्य देखते थे.
हाउसिंग डॉट कॉम
• हाउसिंग डॉट कॉम मुंबई आधारित रियल एस्टेट सर्च पोर्टल है.
• यह उपभोक्ता को स्थान, भूगोल, कमरों की संख्या एवं अन्य सुविधाओं के आधार पर घर तलाशने में सहायता करता है.
• कम्पनी में 6000 ब्रोकर्स हैं एवं देश के 40 स्थानों पर इनके सर्वर्स हैं, इनमें चेन्नई, मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता एवं दिल्ली मुख्य हैं.
• इसकी स्थापना आईआईटी बॉम्बे के 12 छात्रों के एक ग्रुप ने जून 2012 को की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation