नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 जनवरी 2017 को जैरेड कुशनर को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की. रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी रहे एवं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि कुशनर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे.
गौरतलब है कि कुशनर, डोनाल्ड ट्रंप के दामाद है तथा वे प्रॉपर्टी डेवलपर तथा प्रकाशक भी हैं. इससे पहले कुशनर ट्रम्प के राष्ट्रपति पद हेतु चलाये गये अभियान का हिस्सा थे. उनके पास कोई पूर्व राजनैतिक अनुभव नहीं है.
जैरेड कुशनर
• फ़ोर्ब्स पत्रिका के एक अनुमान के अनुसार कुशनर अपने संयुक्त परिवार के साथ 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.
• वे एक बिजनेसमैन हैं तथा कुछ पत्रिकाओं के प्रकाशक भी हैं.
• उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा ग्रहण की.
• कुशनर ने ही ट्रम्प के प्रचार के लिए डिजिटल रणनीति तैयार की तथा अहम नियुक्तियां उन्होंने ही तय की थीं.
• वे व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ़ स्टाफ राइनस प्रीबस तथा मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन के साथ मिलकर ट्रंप के एजेंडे को कार्यान्वित करेंगे.
• वे न्यूयॉर्क स्थित आलीशान बिल्डिंग 666 फ़िफ़्थ एवेन्यू के मालिक हैं. वे 25 वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क ऑब्ज़र्वर नामक समाचार पत्र के मालिक बन गये थे.
कुशनर ने इस निर्णय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय का आदर करता हूं तथा इस उत्तरदायित्व को निभाने का पूरा प्रयास करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation