डॉ. शूर्होज़ेली लाइज़ेत्सु को नागालैंड राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. डॉ. शूर्होज़ेली लाइज़ेत्सु अभी नगालैंड डेमोक्रेटिक एलाइंस के चेयरमैन हैं. 19 फरवरी 2017 को मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के खिलाफ पार्टी विधायकों ने बगावत कर दी और नेफ्यू रियो को अगला मुख्यमंत्री चुन लिया.
इससे पूर्व पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में भी राजनीतिक घटनाक्रम के चलते मुख्य मंत्री बदले गए.
डॉ. शूर्होज़ेली लाइज़ेत्सु के बारे में-
• नगालैंड में राजनीतिक उथलपुथल के बाद डॉ. शूर्होज़ेली लाइज़ेत्सु राज्य के 13वें मुख्यमंत्री चुने गए.
• वह 22 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
• 1936 में जन्में लाइज़ेत्सु नगालैंड पीपल फ्रंट के अध्यक्ष हैं.
• वह 2003 में नगालैंड की नॉर्थन-एंगामी सीट से विधायक चुने गए.
• बाद में वह राज्य में शहरी विकास मंत्री के पद पर रहे.
2013 में नहीं लड़ा चुनाव-
• 2008 में भी चुनाव जीतने के बाद वह दोबारा शहरी विकास मंत्री के साथ उन्हें ऐजुकेशन मंत्रालय का भी जिम्मा दिया गया.
• 2013 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, किन्तु सत्ताधारी गठबंधन के चेयरमैन होने के नाते उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा प्रदान किया गया.
नगालैंड का घटनाक्रम-
• नगालैंड राज्य के शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने के खिलाफ नगा गुटों के हिंसक आंदोलन के बाद से जेलियांग के खिलाफ बगावती सुर उठने लगे थे.
• नगा विद्रोही गुट जेलियांग के इस्तीफे की मांग पर अड़े थे.
• राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा हेतु सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायकों ने शनिवार को पड़ोसी राज्य असम स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क में बैठक की.
• बैठक में अधिकांश विधायक नगा गुटों के विरोध प्रदर्शनों को ठीक ढंग से संभाल पाने में असर्थता के चलते जेलियांग को सीएम पद से हटाने की मांग पर सहमत दिखे. इसके बाद विधायकों की बैठक में नेफ्यू रियो को दोबारा सीएम चुन लिया गया.
• नगालैंड विधानसभा में 60 विधान सभा सदस्य हैं. इनमे से नगालैंड विधानसभा में एनपीएफ के 49 विधायक हैं.
• जिनमें से लगभग 40 विधायक बैठक में शामिल हुए और अधिकांश विधायकों ने रियो को सीएम बनाए जाने पर सहमति व्यक्त की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation