वेस्टइंडीज के आलराउंडर और दुनिया की विभिन्न टी-20 लीग में खेलने वाले ड्वेन ब्रावो क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 500 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं. टी-20 क्रिकेट में ब्रावो से पहले कोई भी गेंदबाज 500 विकेट नहीं ले सका है. बता दें कि ब्रावो ने अपने 459वें मैच में ये कमाल किया.
ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की. हमवतन रोस्टन चेज उनका 500वां टी-20 शिकार बने. सीपीएल में ब्रावो ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं. यही नहीं उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
Great catch from Munro, Jimbo's gone, and on his home ground DJ BRAVO MAKES HISTORY!
— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020
500 T20 wickets. 100 Hero CPL wickets. Leading the way for the rest of the world for almost 15 years. Congratulations @DJBravo47 on an epic achievement!#CPL20 #CricketPlayedLouder #SLZvTKR pic.twitter.com/diCUepOmWP
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट: एक नजर में
टी-20 क्रिकेट में ब्रावो से पहले कोई भी गेंदबाज 500 विकेट नहीं ले सका है. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा है, जिन्होंने 390 विकेट लिए हैं. कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे ब्रावो ने सेंट लूसिया जोक्स के खिलाफ मैच के दौरान यह कारनामा किया.
तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन हैं. सुनील नरेन अब तक 339 मैचों में 383 विकेट ले चुके हैं. चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं. इमरान ताहिर ने 295 मैचों में 374 टी-20 विकेट लिए हैं. पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के सोहेल तनवीर हैं. सोहेल तनवीर ने अब तक 339 मैचों में 356 विकेट लिए हैं.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी-20 विकेट अमित मिश्रा ने झटके हैं. अमित मिश्रा ने 229 मैचों में 253 विकेट लिए हैं. अमित मैच में 2 बार 5-5 और 4 बार 4-4 विकेट ले चुके हैं. वे सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वालों की सूची में 20वें नंबर पर हैं.
ब्रावो 459 टी-20 मैच खेल चुके है
ब्रावो 2006 से टी-20 मैच खेल रहे हैं. वे अब तक 459 मैच खेल चुके हैं. वे करियर में 2 बार 5 और 9 बार 4-4 विकेट भी ले चुके हैं. ड्वेन ब्रावो ने 500 टी-20 विकेट क्वींस पार्क ओवल में ही पूरे किए. यह वही मैदान है जहां वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 500 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की थी.
ब्रावो ने अपने टी-20 करियर में सबसे ज्यादा बार कीरोन पोलार्ड को आउट किये है. वे पोलार्ड को अब तक 9 बार आउट कर चुके हैं. ब्रावो अब तक 21 टीमों से खेल चुके हैं. उन्होंने 400 से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ टी-20 क्रिकेट खेला है. उन्होंने इस दौरान 312 बल्लेबाजों को आउट किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation