Earth Day 2022: हर खास मौके पर गूगल अपना स्पेशल डूडल बनाता है. इस डूडल के माध्यम से एक कोई खास मैसेज देता है. विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर भी गूगल ने एक खास डूडल बनाया है तथा बताया है कि पृथ्वी का रूप कैसे बदल रहा है. हमारे ग्रह को जलवायु परिवर्तन ने कैसे प्रभावित किया है.
डूडल में चार स्थानों के एनिमेशन की एक श्रृंखला है. यह एनीमेशन यह दिखाने हेतु बनाया जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन ने पृथ्वी को कैसे प्रभावित किया है. एनीमेशन में विभिन्न सालों के चित्र हैं. जलवायु परिवर्तन का सीधा सा अर्थ तापमान एवं मौसम के पैटर्न में दीर्घकालिक बदलाव से है.
विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
विश्व पृथ्वी दिवस के दिन सड़क किनारे से कचरा उठाकर, पेड़ लगाकर, लोगों को टिकाऊ जीवन जीने के तरीके अपनाने हेतु प्रेरित करने जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके अतिरिक्त बच्चों में जागरूकता फैलाने हेतु इस दिन स्कूलों एवं विभिन्न समाजिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
पृथ्वी दिवस पहली बार कब मनाया गया?
विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day) साल 1970 में पहली बार मनाया गया था. पर्यावरण की रक्षा हेतु जुलियन कोनिग द्वारा साल 1969 में इस आंदोलन को पृथ्वी दिवस का नाम दिया गया और 22 अप्रैल को ये दिन मनाया जाने लगा.
पृथ्वी दिवस 2022 की थीम
इस साल विश्व पृथ्वी दिवस 2022 की थीम है ‘Invest in our planet’ (हमारे ग्रह में निवेश करें) है. यह थीम हमें हमारे स्वास्थ्य, हमारे परिवारों, हमारी आजीविका की रक्षा करने हेतु एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है. पिछले साल 2021 में 'Restore Our Earth' की थीम पर 51वां पृथ्वी दिवस मनाया गया था.
विश्व पृथ्वी दिवस का उद्देश्य?
यह दिन एक दूसरे को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु दुनिया भर के लोग मनाते हैं. पृथ्वी को जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग के कुप्रभावों से बचाव के प्रयासों को तेज करना इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation