Education Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी 2022 को आगामी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए शिक्षा जगत, रोजगार, कौशल विकास एवं उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट घोषणा में 60 लाख नई नौकरियां देने का वचन किया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने हाल ही में कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. आपको बता दें कि इस दौरान शिक्षा क्षेत्र में बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं.
बजट भाषण में शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी मुख्य बातें
• युवा शक्ति को स्किल इंडिया मिशन के जरिए स्किल्ड वर्कर बनाने पर सरकारी योजनाओं के अंतर्गत काम किया जाएगा.
• डीटीएच प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना के अंतर्गत एक चैनल एक क्लास योजना को 12 से 200 टीवी चैनल योजना तक बढ़ाया जाएगा.
• कक्षा फर्स्ट से लेकर 12वीं तक के बच्चों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
• सभी भारतीय भाषाओं में TV, इंटरनेट, Radio एवं अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिये गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि शिक्षकों को ई-कंटेंट मिल सके.
• 02 लाख आंगनबाड़ी को अपग्रेड किया जाएगा.
• महामारी के चलते बंद हुए स्कूल-कॉलेज से लर्निंग आउटकम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. सरकार ने ऐसे में डिजिटल एजुकेशन पर ज्यादा जोर दिया है तथा लर्निंग को ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में शिफ्ट करने के भी प्रयास किए हैं.
• स्किल डेवलेपमेंट हेतु डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा. इसका उद्देश्य ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से नागरिकों को स्किल, रीस्किल एवं अपस्क्लि प्रदान करना होगा.
• शहरों में रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु काम किया जाएगा.
• वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा हम शिक्षकों को भी बेहतर डिजिटल टूल उपलब्ध करायेंगे. जिससे वे छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाई करा सकें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation