आठ पश्चिम अफ्रीकी देशों ने साझा मुद्रा का नाम बदला, जानें क्या रखा करेंसी का नाम

Dec 24, 2019, 12:05 IST

आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति ने कहा है कि मुद्रा का नाम बदलने के बाद इन देशों की मुद्रा के संबंध में फ्रांस का किसी भी तरह का हस्तक्षेप रुक जायेगा. यह घोषणा फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की आइवरी कोस्ट की यात्रा के दौरान की गई.

Eight West African nations rename common currency to Eco in hindi
Eight West African nations rename common currency to Eco in hindi

पश्चिमी अफ्रीका के आठ देशों ने हाल ही में अपनी साझा मुद्रा (करेंसी) का नाम बदल कर ‘इको’ करने का फैसला किया है. इन देशों ने उपनिवेश काल के शासक फ्रांस से मौजूदा मुद्रा 'सीएफए फ्रैंक' को अलग करने का भी फैसला किया है.

ये आठ देश बेनिन, बुर्किना फासो, गिनी-बिसाउ, आईवरी कोस्ट, माली, नाईजर, सेनेगल और टोगो हैं. इन देशों ने फ्रांसीसी औपनिवेशिक काल के अस्तित्व को समाप्त करने का फैसला किया है. गिनी-बिसाउ को छोड़कर ये सभी देश फ्रांस के पूर्व उपनिवेश हैं. यह नई मुद्रा 2020 में प्रचलन में आ जाएगी.

आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति ने कहा है कि मुद्रा का नाम बदलने के बाद इन देशों की मुद्रा के संबंध में फ्रांस का किसी भी तरह का हस्तक्षेप रुक जायेगा. फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि उम्मीद है कि पश्चिमी अफ्रीका के ये देश अपनी नई करेंसी के साथ विकास के नए कृतिमान स्थापित करेंगे.

मुख्य बिंदु

• यह घोषणा फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की आइवरी कोस्ट की यात्रा के दौरान की गई.

• आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति एलास्साने ओउत्तारा ने देश की आर्थिक राजधानी आबिदजान में तीन बड़े बदलावों की घोषणा की.

• इन बदलावों में मुद्रा का नाम बदलना, फ्रांस के खजाने में 50 फीसदी से अधिक मुद्रा भंडार रखना तथा मुद्रा के संबंध में किसी भी तरह से फ्रांस का हस्तक्षेप रोकना शामिल रहा.

• फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इसे ऐतिहासिक सुधार बताते हुए कहा कि इको की शुरुआत साल 2020 में होगी.

यह भी पढ़ें:ब्रिटेन के निचले सदन ने प्रधानमंत्री बोरिस की ब्रेग्ज़िट समझौते को मंज़ूरी दी

सीएफए फ्रैंक का इतिहास

सीएफए फ्रैंक शुरुआत में फ्रांस की मुद्रा ‘फ्रैंक’ से जुड़ी हुई थी. बाद में लगभग दो दशक पहले इसे यूरो से जोड़ दिया गया था. इस मुद्रा का उपयोग पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन, बुर्किना फासो, गिनी-बसाउ, आइवरी कोस्ट, माली, नाइजर, सेनेगल और टोगो अभी कर रहे हैं. इनमें से गिनी-बसाउ को छोड़ शेष सभी देश फ्रांस के उपनिवेश थे.

सीएफए फ्रैंक करेंसी को साल 1945 से ही इन देशों में उपयोग किया जाता है. यही वजह है कि सीएफए फ्रैंक को इन देशों के आजाद होने के बाद भी पूर्व अफ्रीकी उपनिवेशों में फ्रांस के हस्तक्षेप के रूप में देखा जाता था.

यह भी पढ़ें:पुर्तगाल ने गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार की घोषणा की, जानें क्या है गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार?

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान ने 22 साल बाद फिर शुरू की लाहौर-वाघा शटल ट्रेन सेवा, जानिए विस्तार से

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News