विश्व के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने नवंबर 2021 में अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Electric Car Company Tesla) के कुल 5,044,000 शेयर दान किए. उन्होंने 19 नवंबर से 29 नवंबर के बीच यह शेयर दान किए थे. आपको बता दें कि टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान आटो कंपनी है. यह उस समय कंपनी के शेयरों की कीमत के हिसाब से यह राशि 5.74 अरब डॉलर है.
यह जानकारी कंपनी ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी है. हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया है कि आखिर यह राशि किस संस्था को दान दी गई है. उन्होंने पिछले साल के अंत में 16.4 अरब डॉलर के शेयर बेचे थे. एलन मस्क ने पिछले साल कहा था कि उन्हें साल 2021 में 11 अरब डॉलर से अधिक टैक्स देना है.
मस्क फाउंडेशन की स्थापना
एलन मस्क ने साल 2001 में मस्क फाउंडेशन की स्थापना की थी. इस फाउंडेशन के पास 20 करोड़ डॉलर से अधिक की परिसंपत्तियां है. मस्क विश्व के सबसे रईस व्यक्ति हैं और ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 227 अरब डॉलर है.
100 मिलियन डॉलर देने की घोषणा
एलन मस्क ने जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु भी 100 मिलियन डॉलर देने की घोषणा कर रखी है. उन्हेांने साल 2021 में टेक्सॉस फूड बैंक में भी 1 मिलियन डॉलर का सहयोग दिया था. यही नहीं एलन मस्क ने बच्चों के कैंसर के अनुसंधान के लिए भी 50 मिलियन डॉलर दान किए थे.
एलन मस्क के बारे में
एलन मस्क ने टेस्ला मॉडल 3 को तैयार करते समय कहा था कि वे हफ्ते में 120 घंटे काम करते हैं. उन्होंने कहा था कि वे काम करने में थकते नहीं है, बल्कि उन्हें मजा आता है. उनकी पहचान एक अमेरिकी उद्यमी के तौर पर है.
एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. मस्क की मां मूल रूप से कनाडा की हैं और पिता दक्षिण अफ्रीका के हैं. मस्क को बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक था. उनकी एक अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी भी हैं.
एलन मस्क, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला तथा मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने के मुख्य उद्देश्य के साथ काम कर रही कंपनी स्पेसएक्स के फाउंडर और सीईओ हैं. इसके अलावा वे द बोरिंग कंपनी (The Boring Company) के भी संस्थापक हैं.
उन्होंने दस वर्ष की उम्र में कम्प्यूटर प्रोगामिंग सीखी थी. उन्होंने 12 साल की आयु में ब्लास्टर नामक एक वीडियो गेम तैयार किया था. अपने अलग विजन के वजह से एलन मस्क आज दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation