Blue Tick on Twitter: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने ब्लू बैज (ब्लू टिक) ट्विटर अकाउंट के लिए एक नयी घोषणा की है जिसमें कहा गया है कि ब्लू बैज ट्विटर अकाउंट के लिए अब प्रति माह $ 8 का चार्ज देना होगा. उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया नेटवर्क को विज्ञापनों पर कम निर्भर बनाना चाहते हैं जिस कारण यह फैसला लिया गया है.
अरबपति मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. इस अधिग्रहण के बाद से ही वह नए और चमत्कारिक फैसले लेने शुरू किये है. इससे पहले उन्होंने ट्विटर के कुछ प्रमुख टॉप अधिकारियों को ट्विटर से बाहर किया था. उसी कड़ी में उन्होंने यह फैसला लिया है जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी है.
Twitter’s current lords & peasants system for who has or doesn’t have a blue checkmark is bullshit.
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
Power to the people! Blue for $8/month.
ब्लू बैज (ब्लू टिक) एकाउंट्स पर क्यों लगाया गया चार्ज?
ब्लू बैज एकाउंट्स पर चार्ज के संकेत उन्होंने पहले ही दे दिया था. मस्क ने कहा कि वह ट्विटर सदस्यता को बढ़ावा देना चाहते और विज्ञापनों पर निर्भरता कम करना चाहते है जिस कारण यह फैसला लिया गया है. अब आगे आने वाला समय ही बताएगा कि उनका यह फैसला कितना सही है. हाल के दिनों में ट्विटर में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है.
एलन मस्क ने आगे कहा कि यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग हो सकती है. यह चार्ज उस देश की पर्चेजिंग पावर और कैपेसिटी के आधार पर होगा.
क्या होता है ब्लू टिक एकाउंट्स?
ट्विटर के ब्लू टिक एकाउंट्स वे एकाउंट्स होते है जिनका वेरिफिकेशन ट्विटर द्वारा किया जाता है जिसका अर्थ यह होता है कि यह अकाउंट ऑफिसियल वेरीफाई अकाउंट है और इससे शेयर की गयी जानकारी को सही माना जाता है. अभी तक यह सर्विस फ्री थी जिसके लिए ट्विटर कोई चार्ज नहीं लेता था लेकिन इसे अब पेड सर्विस बना दिया गया है.
पेड सर्विस में क्या मिलेंगी सुविधाएं?
इस पेड सर्विस में यूजर को रिप्लाई, मेंशन और प्रायॉरिटी सर्च जैसी सर्विस का दावा किया जा रहा है. साथ ही यूजर लम्बे विडियो और ऑडियो को भी पोस्ट कर सकते है. और अकाउंट पर ऐड्स टाइम भी सामान्य यूजर से कम होगा साथ ही स्पैम की भी आशंका कम होगी. पेड सर्विस में यूजर ट्विटर पर पेड आर्टिकल का भी एक्सेस मिलेगा.
ट्विटर ब्लू सर्विस के बारें में:
ट्विटर ने पिछले साल जून में ट्विटर ब्लू सर्विस लांच की थी. जिसमें यूजर को सभी सर्विस दी जाती थी लेकिन ब्लू बैज नहीं दिया जाता था पर अब नयी सर्विस में ब्लू बैज भी दिया जायेगा. सब्सक्रिप्शन सर्विस यूएस, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शुरू की गयी थी.
कुछ बड़ी कंपनियों ने ट्विटर पर रोके अपने ऐड्स:
जनरल मोटर्स सहित कुछ अन्य प्रमुख ब्रांडों ने ट्विटर पर अपने विज्ञापन पर अस्थायी रोक लगा दी है. उन्होंने यह फैसला ट्विटर में हो रही उथल-पुथल को ध्यान में रखते हुए लिया है. दुनिया की सबसे बड़ी विज्ञापन कंपनियों में से एक, आईपीजी ने अपने ग्राहकों को अधिक स्पष्टता की आवश्यकता का हवाला देते हुए, एक सप्ताह के लिए ट्विटर विज्ञापनों को निलंबित करने की सलाह दी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation