अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन (आईआईटीएफ) द्वारा 24 अगस्त 2017 को इंग्लैंड को 2018 में विश्व कप की मेजबानी सौंपी गयी. यह विश्व चैम्पियनशिप के बाद होने वाला दूसरा सबसे बड़ा टीम टूर्नामेंट है.
वर्ष 2018 का टीम विश्वकप लंदन के क्वीन एलिजाबेथ ओलंपिक पार्क में प्रतिष्ठित कॉपर बॉक्स एरेना में 22 फरवरी से 25 फरवरी 2018 के मध्य खेला जायेगा.
विश्व कप की इस प्रतियोगिता में पुरुषों की 12 तथा महिलाओं की 12 टीमें शामिल होंगी. इसमें मेजबान टीम, कॉन्टिनेंटल चैंपियंस एवं वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अन्य विजेता मौजूद होंगे. अंतिम विश्व कप वर्ष 2015 में दुबई में खेला गया था.
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन (आईआईटीएफ)
• अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन विश्व के टेबल टेनिस परिषदों की गवर्निंग बॉडी है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1926 में विलियम हेनरी लावेस द्वारा की गयी.
• इसके नौ संस्थापक देशों में ऑस्ट्रिया, चेकोस्लोवाकिया, डेनमार्क, इंग्लैंड, जेर्मनीम हंगरी, भारत, स्वीडन एवं वेल्स शामिल हैं.
• यह टेबल टेनिस के तकनीकी सुधार हेतु नियम एवं शर्तों को विभिन्न परिषदों द्वारा पालन किया जाना सुनिश्चित करता है.
• यह विश्व स्तर भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराता है. वर्ष 1926 से चली आ रही वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप इसी के द्वारा आयोजित की जाती है.
• पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 1926 में बर्लिन में आयोजित किया गया. इसके अलावा वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन दिसंबर 1926 में लंदन में हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation