ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्जिट समझौते में कानूनी से रूप से बाध्यकारी बदलावों के लिए यूरोपीय संघ के साथ 11 मार्च 2019 को सहमति बन गई है. दोनों पक्षों के बीच ब्रिटिश संसद में मतदान से महज कुछ घंटे से भी कम समय पहले यह सहमति बनी है.
इसे पहले तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि थेरेसा मे के लिए सांसदों को मनाना काफी कठिन हो सकता है. गौरतलब है कि ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के बीच ब्रेक्जिट को लेकर अभी तक कोई आम सहमति नहीं बन पाई है. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कुछ प्रस्ताव ईयू के सामने पेश किए थे.
आगे क्या होगा? |
इस समझौते पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है. अगर इस मामले में ब्रिटिश पीएम को असफलता हाथ लगती तो ब्रिटेन को 29 मार्च को 46 साल बाद ईयू की सदस्यता से हाथ धोना पड़ सकता है. इससे दोनों पक्षों को काफी नुकसान सहना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश कैबिनेट कार्यालय मंत्री डेविड लिडिंगटन ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि संसद में इस संशोधित और बेहतर समझौते पर मतदान होगा. इन बदलावों के साथ ईयू से ब्रिटेन के अलग होने का समझौता बेहतर और मजबूत हुआ है और साथ ही इससे भविष्य में संघ के साथ ब्रिटेन का रिश्ता भी बेहतर और मजबूत बनेगा. |
ब्रेक्जिट क्या है?
युनाइटेड किंगडम ने यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का निर्णय लिया है. बाहर निकलने की यह प्रक्रिया 'ब्रेक्जिट' (Brexit) के नाम से जानी जाने लगी है. इसके पूर्व 23 जून 2016 को जनमत संग्रह में ब्रिटेन के 51.89% लोगों ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में मत दिया था. 19 जून 2017 से बहिर्गमन से सम्बन्धित बातचीत आरम्भ हुई.
यूरोपीय संघ (ईयू):
• ईयू 28 देशों का शक्तिशाली समूह है जिसमें फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन जैसे देश आर्थिक और राजनीतिक रूप से जुडे़ हुए हैं. यूरोपिय संघ सदस्य राष्ट्रों को एकल बाजार के रूप में मान्यता देता है एवं इसके कानून सभी सदस्य राष्ट्रों पर लागू होता है.
• यूरोपीय संघ सभी सदस्य राष्ट्रों के लिए एक तरह की व्यापार, मतस्य, क्षेत्रीय विकास की नीति पर अमल करता है. वर्ष 1999 में यूरोपिय संघ ने साझी मुद्रा यूरो की शुरुआत की जिसे पंद्रह सदस्य देशों ने अपनाया. यूरोपीय संघ ने साझी विदेश, सुरक्षा, न्याय नीति की भी घोषणा की.
• यूरोपीय संघ को वर्ष 2012 में यूरोप में शांति और सुलह, लोकतंत्र और मानव अधिकारों की उन्नति में अपने योगदान के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ का निर्माण हुआ था.
बता दें कि ब्रेक्जिट जैसे मुद्दों पर सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी पर दक्षिणपंथ की दिशा में बढ़ने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री थेरेसा मे की पार्टी के तीन सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation