महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत को 29 अगस्त 2017 को अर्जुन अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. उनके साथ देश के 17 अन्य खिलाडियों को भी यह सम्मान प्रदान किया गया.
क्रिकेटर हरमनप्रीत को यह सम्मान क्रिकेट वर्ल्ड कप में अच्छे खेल के लिए प्रदान किया गया. महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सम्मानित किया.
क्रिकेटर हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 171 रन बनाए. हरमन ने कहा कि अब वुमन्स क्रिकेट को बूस्ट मिलेगा और वुमन आईपीएल भी जल्द भारत में शुरू किया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया में वुमन्स बिग बैश लीग और इंग्लैंड में 'किया सुपर लीग' पहले ही जारी है.
वुमन्स वर्ल्ड कप के दौरान हरमनप्रीत ने 84 नंबर लिखी जर्सी पहनकर खेला. हरमन के अनुसार उन्होंने यह जर्सी 1984 के दंगों में मारे गए लोगों की याद में पहनी. इसे पहनकर हरमन ने टीम की सभी जीतों को अपनी तरफ से 1984 के दंगा पीड़ितों को समर्पित किया.
हरमनप्रीत कौर के बारे में-
- हरमनप्रीत कौर पंजाब के मोगा जिले के दुन्नेके गांव की निवासी हैं.
- हरमनप्रीत कौर का जन्म 08 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ.
- भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने 2 टेस्ट मैच. महिलाओ की 49 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और भारत के लिए 53 ट्वेंटी-20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले.
- हरमनप्रीत ने वन डे कैरियर की शुरुआत वर्ष 2009 में ब्रेडमैन ओवल, बोवराल में की.
- मैच में उन्होंने गेंदबाजी की और 4 ओवर में 10 रन दिए.
- वर्ष 2012 में मिताली राज के चोटिल होने के कारण उन्हें महिला ट्वेंटी -20 एशिया कप के फाइनल के लिए भारतीय महिला कप्तान के रूप में नामित किया गया.
- महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने जीवन का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.
- भारत ने छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया.
- हरमनप्रीत कौर ने मात्र 115 गेंदों पर 171 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 20 चौके और सात छक्के लगाए.
हरमन की सेमीफाइनल में नाबाद 171 रन की पारी के दम पर भारतीय टीम फाइनल में नौ रन से इंग्लैंड से हारकर खिताब से चूक गई. हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में भी 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में पूरी कोशिश की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation