Forbes List 2019 In Hindi: फोर्ब्स इंडिया ने साल 2019 के सेलेब्रिटी 100 की सालाना सूची 19 दिसंबर 2019 को जारी की. विराट कोहली ने सलमान खान को पछाड़ते हुए इस सूची में पहला स्थान हासिल किया है. वहीँ, इस सूची में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार दूसरे स्थान पर और सलमान खान तीसरे स्थान पर हैं.
इस सूची में बॉलीवुड सेलेब्रिटी में दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार, तीसरे स्थान पर सलमान खान, चौथे स्थान पर अमिताभ बच्चन, छठे स्थान पर शाहरुख खान और सातवें स्थान पर रणवीर सिंह हैं. फोर्ब्स की टॉप-10 सूची में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का भी नाम है.
फोर्ब्स द्वारा जारी रैंकिंग
फोर्ब्स द्वारा जारी यह रैंकिंग 01 अक्टूबर 2018 से 30 सितंबर 2019 के बीच मशहूर हस्तियों की अनुमानित कमाई तथा उनकी प्रसिद्धि के अनुमान पर आधारित है. यह पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने फोर्ब्स सेलेब्रिटी 100 की सूची में शीर्ष स्थान हासिल की है.
साल 2019 में विराट कोहली की कमाई
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लोकप्रियता के आधार पर इस लिस्ट में शीर्ष स्थान बनाने में कामयाब रहे. फोर्ब्स के अनुसार, 31 वर्षीय विराट कोहली ने साल 2019 में लगभग 253 करोड़ रुपये कमाए हैं. फोर्ब्स ने यह भी कहा कि विराट कोहली एमआरएफ, उबेर, टिसॉट और ऑडी जैसे विभिन्न ब्रांडों का समर्थन करते हैं. उन्हें साल 2018 में आईसीसी ने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना था.
यह भी पढ़ें:निर्मला सीतारमण फोर्ब्स की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 34वें स्थान पर
अन्य सेलेब्रिटी
अक्षय कुमार इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि, वे 293.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ विराट से आगे हैं लेकिन विराट को तेज विकास दर के कारण अक्षय से ऊपर स्थान मिला है. इस सूची में सलमान खान तीसरे स्थान पर हैं. इस बार सलमान की कमाई 229.25 करोड़ रुपये हुई.
इस सूची में अमिताभ बच्चन 239.25 करोड़ की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रहे और भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी 135.93 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर रहे. अभिनेता शाहरुख खान इस सूची में 124.38 करोड़ की कमाई के साथ छठे स्थान पर, जबकि रणवीर सिंह 118.2 करोड़ रुपये के साथ सातवें स्थान पर रहे.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस सूची में 76.96 करोड़ रुपये की कमाई के साथ नौंवें स्थान पर रहे. इस सूची में टॉप-10 में मात्र दो महिलाओं को जगह मिली है. अभिनेत्री आलिया भट्ट 59.21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आठवें स्थान पर तथा दीपिका पादुकोण 48 करोड़ रुपये के साथ 10वें स्थान पर रहीं.
यह भी पढ़ें:मानव विकास सूचकांक 2019: भारत की रैंकिंग में एक पायदान का सुधार, 129वें स्थान पर
यह भी पढ़ें:विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2019: भारत ने 2018 में मलेरिया के मामलों में सबसे बड़ी कमी दर्ज की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation