बंगाल के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तपन बनर्जी का 29 मई 2017 को अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. वे दाहिने हाथ के बल्लेबाज के अलावा तेज गेंदबाज भी थे. तपन बनर्जी अपनी अच्छी कद काठी के लिए जाने जाते थे.
तपन बनर्जी के बारे में:
• तपन बनर्जी का जन्म 15 जून 1943 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था.
• उन्होंने बंगाल के लिए 18 प्रथम श्रेणी के मैच खेले थे जिसमें 217 रन बनाए थे और 47 विकेट लिए थे.
• उनके मार्गदर्शन में बंगाल की सीनियर महिला टीम वर्ष 2010-11 में अंतर क्षेत्रीय चैम्पियन बनी.
• उन्होंने 50 वर्ष तक बंगाल क्रिकेट की सेवा की.
• वे अच्छे व्यवहार के लिए भी जाने जाते है.
• वे बेहद अच्छे फील्डर भी थे.
• उन्होंने पहले बंगाल में खिलाड़ी के तौर पर उसके बाद कोच और चयनकर्ता के तौर पर सेवा दी.
• उन्होंने वर्ष 2010-11 में बंगाल की सीनियर महिला टीम के कोच की जिम्मेदारी निभाई थी.
• उन्होंने वर्ष 1965/66 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी जिसका अंत वर्ष 1982/83 में हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation