भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है. सलाहरकार बोर्ड में उन्हें आमंत्रित किया गया है. लोकतांत्रिक मूल्यों पर काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस’ ने कहा है कि कोरोना के आड़ में कई लोकतांत्रिक सरकारें गलत ढंग से कार्रवाई कर रही हैं.
इसमें भारत भी शामिल है. एशिया के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान, हांगकांग और म्यांमा को ‘बढ़ती निरंकुशता की लहर’ का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत, फिलीपींस और श्रीलंका में भी लोकतांत्रिक मूल्यों में गिरावट देखने को मिली है. सुनील अरोड़ा ने दिसंबर 2018 से अप्रैल 2021 तक भारत के 23वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य किया था.
Sunil Arora, former Chief Election Commissioner of India has been invited to join the Board of Advisors for International Institute for Democracy and Electoral Assistance (IDEA): Election Commission of India pic.twitter.com/49vVh7knKR
— ANI (@ANI) December 7, 2021
सुनील अरोड़ा के बारे में
• सुनील अरोड़ा का जन्म 13 अप्रैल 1956 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. अरोड़ा आईएएस अफसर के तौर पर कई अहम विभागों जैसे वित्त, टैक्सटाइल और योजना आयोग के लिए भी काम कर चुके हैं.
• सुनील अरोड़ा साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं.
• वे साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं. वे पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं.
• वे राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में तैनात रह चुके हैं. वे वर्ष 1993-1998 के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव पद पर थे. वे वर्ष 2005-2008 के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे.
• उन्होंने राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क, उद्योग एवं निवेश विभागों में भी अपनी सेवाएं दी हैं. उन्हें सितंबर, 2017 में चुनाव आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
• सुनील अरोड़ा के पास सरकारी कामकाज का लंबा अनुभव है. उन्होंने राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क, उद्योग एवं निवेश विभागों में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation