पूर्व विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी और संसद सदस्य (एमपी) सैयद शहाबुद्दीन का 82 वर्ष की आयु में 04 मार्च 2017 को निधन हो गया.
उनके दामाद अफजल अमानुल्लाह ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. उन्हें सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ समय उपचार के बाद उनका निधन हो गया.
सैयद शहाबुद्दीन
• सैयद शहाबुद्दीन का जन्म 1935 में झारखंड में हुआ था.
• उन्होंने अपने करियर के दौरान राजनयिक, राजदूत और राजनेता के तौर पर कई अहम पदभार संभाले.
• वर्ष 1958 में वह भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए चयनित हुए.
• विदेश मंत्रालय में रहने के दौरान वह दक्षिण-पूर्व एशिया, हिंद महासागर और प्रशांत के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं.
• शहाबुद्दीन ने पाकिस्तान से लेकर सऊदी अरब तक कई समाचारपत्रों में अलग-अलग विषयों पर विभिन्न लेख लिखे हैं.
• इसके बाद उन्होंने 1978 में भारतीय विदेश सेवा से इस्तीफ़ा देकर राजनीति में कदम रखा.
सैयद शहाबुद्दीन को भारत के संघीय ढ़ांचे के पैरोकार के तौर पर भी जाना जाता है. इसके अतिरिक्त वे वर्ष 2004 से 2007 के बीच में वह ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुसावरात के अध्यक्ष भी रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation