हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख, ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. वह 89 साल के थे. उन्होंने गुरुग्राम में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. चौटाला की राजनीतिक यात्रा हरियाणा में महत्वपूर्ण रही है, और उनका निधन राज्य की राजनीति में एक बड़ा झटका माना जा रहा है. उनके निधन से राज्य में शोक की लहर है.
मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया:
- पहली बार: 2 दिसंबर 1989 से 22 मई 1990 तक.
- दूसरी बार: 12 जुलाई 1990 को जब उन्होंने बनारसी दास गुप्ता की जगह ली, लेकिन उन्हें पांच दिन बाद ही पद छोड़ना पड़ा.
- तीसरी बार: 22 अप्रैल 1991 को, लेकिन दो हफ्ते बाद ही राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.
- चौथी बार: 24 जुलाई 1999 को.
- पांचवीं बार: 2 मार्च 2000 से 2005 तक, जब उन्होंने अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया.
साल 1996 में गठित की नई पार्टी:
1996 के लोकसभा चुनाव के बाद चौटाला ने हरियाणा लोक दल (राष्ट्रीय) नाम से नई पार्टी बनाई. 1998 में उन्होंने बसपा के साथ गठबंधन कर हरियाणा में पांच लोकसभा सीटें जीतीं. बाद में उनकी पार्टी का नाम बदलकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कर दिया गया.
राजनीतिक विरासत का संघर्ष:
चौटाला परिवार में पहले से ही राजनीतिक विभाजन है, जिसमें अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) अलग हो गई है. ओम प्रकाश चौटाला के निधन से इस विभाजन को और मजबूती मिल सकती है, जिससे दोनों पक्षों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है.
चौटाला गांव में हुआ था जन्म:
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली तहसील के चौटाला गांव में हुआ था. उनका जन्म एक जाट परिवार में हुआ था. वह भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के सबसे बड़े बेटे थे.
यह भी देखें :
यूपी के इन 42 जिलों की बिजली होगी प्राइवेट, सरकारी कर्मियों के लिए सेट किये गए ये नियम
जेवर एयरपोर्ट से इस दिन शुरू होगी हवाई सेवा, पहले दिन उड़ेंगी कितनी फ्लाइट्स?
किसी राज्य में सरकार गिरने पर 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' कैसे करेगा काम? समझें यहां
Former Haryana CM and INLD chief Om Prakash Chautala passes away at his residence in Gurugram: Rakesh Sihag, INLD Media Coordinator
— ANI (@ANI) December 20, 2024
(File photo) pic.twitter.com/3DORlQ338K
Comments
All Comments (0)
Join the conversation