Asia's Richest Person: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने मुकेश अंबानी को एक बार फिर पछाड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार अडानी 8850 करोड़ डॉलर (6.61 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ विश्व के 10वें सबसे अमीर और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
मुकेश अंबानी 8790 करोड़ डॉलर (6.56 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ अडानी से एक स्थान नीचे यानी विश्व के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बता दें कि फोर्ब्स की लिस्ट में भी गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था. हालांकि गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 10वें नंबर पर पहली बार कब्जा किया है.
पहले नंबर पर एलन मस्क
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में गौतम अडानी 10वें और मुकेश अंबानी उनके ठीक नीचे 11वें नंबर पर हैं. इसमें पहले नंबर पर एलन मस्क, दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस, तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट, चौथे नंबर पर बिल गेट्स, पांचवें नंबर पर लैरी पेज, छठें नंबर पर सर्गी ब्रिन, सातवें नंबर वॉरेन बफेट, आठवें नंबर पर स्टीव बाल्मर तथा नौवें नंबर पर लैरी एलिसन हैं.
2.9 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था
अडानी समूह के कुछ सूचीबद्ध शेयरों ने पिछले दो वर्षों में 600 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है. प्रधानमंत्री मोदी 2.9 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और साल 2070 तक भारत के कार्बन शुद्ध-शून्य लक्ष्य को पूरा करने के लिए देख रहे हैं.
संपत्ति में 55 अरब डॉलर जोड़े
गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी की 14.3 अरब डॉलर की तुलना में सालाना आधार पर अपनी संपत्ति में 55 अरब डॉलर जोड़े हैं. मुकेश अंबानी हाल ही में 100 अरब डॉलर के एलीट क्लब में शामिल हो गए थे लेकिन इसके बाद से उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है. गौतम अडानी की नेटवर्थ में पिछले दो सालों में काफी वृद्धि हुआ है.
अक्षय ऊर्जा में 76 अरब डॉलर खर्च
मुकेश अंबानी ने अक्षय ऊर्जा में 76 अरब डॉलर खर्च करने की एक बड़ी योजना के हिस्से के रूप में अगले तीन वर्षों में 10 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है. वहीं, अडानी ने अपने समूह को विश्व का सबसे बड़ा अक्षय-ऊर्जा उत्पादक बनाने में सहायता करने हेतु साल 2030 तक कुल 70 बिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation