जर्मनी की संसद बुंडेसटाग में समलैंगिक विवाह को लेकर आयोजित किये गये मतदान के लिए 30 जून 2016 को बहुमत द्वारा समर्थन दिया गया. इस कानून में समलैंगिक जोड़ों को बच्चे को गोद लेने समेत सभी वैवाहिक अधिकार दिए गए हैं.
जर्मनी ने वर्ष 2001 से ही समलैंगिक जोड़ों को साथ रहने की अनुमति दे दी थी लेकिन समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान नहीं की गयी थी. संसद के निचले सदन में 226 के मुकाबले 393 मतों से इस विधेयक को पारित किया गया. संसद के ऊपरी सदन ने पहले ही इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी और इस कानून के इस वर्ष के अंत तक लागू होने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि जर्मनी की चांसलर अंगेला मर्केल ने इसके खिलाफ वोट डाला था. मर्केल सीडीयू कंजर्वेटिव पार्टी से संबध रखती हैं जिसे ईसाई कायदों के लिए जाना जाता है. इस पार्टी को समलैंगिकता जैसे विषयों का विरोधी माना जाता है.
अब जर्मनी में समलैंगिक जोड़े शादी कर सकेंगे एवं बच्चों को गोद भी ले सकेंगे. जर्मनी की संसद में हुआ यह मतदान सितंबर में होने वाले आम चुनावों के पहले का आखिरी सत्र था.
लंबे समय से समलैंगिक शादियों को पूर्ण विवाह का दर्जा देने तथा समलैंगिक जोड़ों को कानूनी मान्यता देने हेतु जर्मनी के नागरिक समूहों का सरकार पर काफी दबाव रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation