संयुक्त राष्ट्र की ईकाई सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क (SDSN) द्वारा प्रकाशित ग्लोबल हैप्पीनेस रिपोर्ट-2018 जारी की गयी. यह रिपोर्ट प्रतिवर्ष उस देश में मौजूद खुशहाली के अनुसार दी जाती है. पिछले वर्ष जो देश शीर्ष पर थे उनमें भी परिवर्तन हुआ है.
ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स 2018 में भारत को 133वां स्थान दिया गया है जबकि इस सूची में कुल 156 देशों को शामिल किया गया है.
ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स-2018 रिपोर्ट
• इस सूची में शीर्ष 10 खुशहाल देशों में से 8 यूरोप के हैं, जबकि शीर्ष 20 देशों में एशिया का एक भी देश शामिल नहीं है.
• भारत को 133वां स्थान दिया गया है जबकि पिछले वर्ष भारत 122वें स्थान पर था.
• वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2018 में शीर्ष पर फ़िनलैंड है जबकि पिछले वर्ष नॉर्वे पहले स्थान पर था.
• पिछले वर्ष की हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट में फ़िनलैंड पांचवें स्थान पर मौजूद था.
• सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क ने 2015 से 2017 के बीच 6 अलग-अलग मानकों के आधार पर तैयार सवालों के जवाब के तहत सूची को तैयार किया है.
• ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स-2018 में अमेरिका 18वें और ब्रिटेन 19वें पायदान पर है.
• सबसे कम खुशहाल देश बुरुंडी है जिसे 156वां स्थान मिला है.
• इन मानकों में प्रति व्यक्ति जीडीपी, सामाजिक सहयोग, उदारता, भ्रष्टाचार, सामाजिक स्वतंत्रता, स्वस्थ जीवन की संभावना सहित अन्य पॉइंट्स भी शामिल थे. इन पॉइंट्स के आधार पर जीवनशैली संबंधित प्रश्नावली के जवाब से यह सूची तैयार की गई है.
भारत के संदर्भ में ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट
• रिपोर्ट में भारत को 133वां स्थान मिला जो कि भारत में मौजूद लोगों की जीवनशैली से उनकी ख़ुशी-नाखुशी को जाहिर करती है.
• भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान को 75वां स्थान दिया गया है.
• इसी प्रकार चीन को ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स में 86वां स्थान प्राप्त हुआ है.
• भूटान को 97वां, नेपाल को 101वां, बांग्लादेश को 115वां, श्रीलंका को 116वें और म्यांमार को इस सूची में 130वें स्थान पर रखा गया है.
• इस प्रकार भारत अपने सभी पड़ोसी देशों की तुलना में पीछे है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को बर्खास्त किया
टॉप-10 देश
1. फिनलैंड
2. नॉर्वे
3. डेनमार्क
4. आइसलैंड
5. स्विट्ज़रलैंड
6. नीदरलैंड
7. कनाडा
8. न्यूज़ीलैंड
9. स्वीडन
10. ऑस्ट्रेलिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation